WWE सुपरस्टार पेज की ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट हुई है जिसमें वो पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही हैं। हालांकि फोटो ऐसी है जिससे देखकर काफी फैंस हैरान हो गए हैं। ये तस्वीर आर्टूरो वैलस्को ने पोस्ट की इस तस्वीर में एल्बर्टो डेल रियो भी दिख रहे हैं।
सुपरस्टार पेज का WWE करियर अभी भी संदेह में है क्योंकि कुछ वक्त पहले वो ऑर्लेडो के एयरपोर्ट पर लड़ते हुए दिखाई दी थी जिसके बाद से उनपर पुलिस द्वारा चार्ज लगाए गए। अगर ये चार्ज सही साबित होते है तो WWE पोलिसी के तहत पेज को बाहर का रास्ता दिखा देगी। हालांकि कहा जा रहा है कि डेल रियो पर इस मामले पर चार्ज नहीं लगे हैं। पोस्ट की गई इस तस्वीर में सुपरस्टार पेज काफी पतली लग रही हैं। कुछ फैंस ने तो पेज की इस फोटो की तुलना पुरानी तस्वीर से की और नतीजा हैरान कर देने वाला सामाने आया। अभी तक साफ नहीं हुआ है कि पेज की हालत खराब है या फिर कोई और कारणों से उनकी सेहत ऐसी दिख रही है। सुपरस्टार पेज कुछ वक्त से गलत खबरों के कारण से सुर्खियों में बनीं हुई हैं। अब इस फोटो के सामने आने के बाद पेज पर चर्चा फिर बढ़ गई है। साथ ही पेज पर सवाल खड़े हो रहे है कि उनकी इस हालत का कारण ड्रग्स का सेवन है या फिर कुछ वजह से उनकी हालत ऐसी हुई हैं। पेज कंपनी की अच्छी स्टार हैं और उन्होंने डीवाज चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। हालांकि लगता है कि पेज का वक्त अब अच्छा नहीं चल रहा हैं, इससे पहले एमएमएस लीक होना और पुलिस द्वारा चार्ज लगना और अब सोशल मीडिया पर खराब सेहत के साथ फोटो पोस्ट होना, सबसे बड़ा सवाल है कि क्या पेज की जिंदगी अब पटरी पर आएगी या नहीं।