पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज भले ही रिंग में रहे या नहीं लेकिन वो किसी न किसी तरह से सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। पेज ने आज ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर WWE परफॉर्मेंस सैंटर की एक फोटो पोस्ट की। पेज द्वारा फोटो पोस्ट करने के बाद कयास लगने शुरु हो गए हैं कि वो जल्द ही WWE में वापसी करने वाली हैं। पेज ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फोटो डालकर लिखा, "आज अपने एक पुराने दोस्त को देखने के लिए आई। यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है #RoadBackToMyHouse Good day today. ???? pic.twitter.com/6hikPrd0zU — PAIGE (@RealPaigeWWE) September 18, 2017 पेज द्वारा इंस्टग्राम और ट्विटर पर फोटो डालने के बाद उनकी दो पुरानी साथियों ने भी ट्वीट किया। Yes!! ?? — Billie Kay (@BillieKayWWE) September 18, 2017 Get it girl! — Ember Moon (@WWEEmberMoon) September 18, 2017 पेज आखिरी बार WWE रिंग में 26 जून 2016 को रॉ में नजर आईं थीं। उस दौरान उन्होंने और साशा बैंक्स ने मिलकर शार्लेट और डैना ब्रूक को हराया था। पेज काफी लंबे अरसे से गर्दन की चोट की समस्या से जूझ रही हैं। उन्हें 2 बार WWE वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से सस्पेंड भी किया जा चुका है। PWInsider के माइक जॉनसन परफॉर्मेंस सैंटर में ही मौजूद थे, जिस समय पेज ने वो फोटो शेयर की। जॉनसन के मुताबिक पेज जल्द से जल्द रिंग में वापसी करने के लिए जुट गई हैं। पेज 2 बार की पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन रह चुकी हैं। 21 साल की उम्र में पेज ने डैब्यू किया और टाइटल जीतने, इस दौरान वो सबसे कम उम्र में टाइटल जीतने वालीं WWE डीवा बनीं और उन चुनिंदा WWE स्टार्स की लिस्ट में शामिल हुई, जिन्होंने अपने डैब्यू मैच में ही चैंपियनशिप जीत ली। WWE की आधिकारिक वेबसाइट ने भी पेज के ट्वीट खबर के रूप में छापा है। ऐसे में माना जा सकता है कि पूर्व डीवाज़ चैंपियन जल्द ही WWE रिंग में नजर आने वाली हैं।