WWE सुपरस्टार पेज ने ट्विटर पर अपनी इंजरी के बारे में जानकारी दी

साल 2016 में WWE सुपरस्टार पेज के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा था। इनको लेकर काफी चर्चाएं लगातार सामने आती रही। लेकिन लगता है 2017 में पेज के लिए कुछ अच्छा होगा। पेज काफी लंबे वक्त से इंजरी के कारण रैसलिंग से बाहर है।पिछले साल अक्टूबर में गर्दन की सर्जरी कराने के बाद पेज ने ट्विटर पर फैंस को अपनी स्थिति के बारे में रूबरू कराया है, और इनके इस ट्वीट से पेज के करियर को लेकर पॉजिटिव जरूर नजर आया है। Physical therapy started today. He already said I was stronger than I should be at this point. Feeling great! ?? — PAIGE (@RealPaigeWWE) January 23, 2017 पिछले समर से पेज रैसलिंग में नजर नहीं आई है। जहां गर्दन और कंधे में उनको गंभीर चोट लग गई थी। साथ ही कंपनी ने पेज को कंपनी की वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद से ही पेज कहीं भी शो में नहीं दिखाई दी। जब से पेज रैसलिंग से गायब हुई है तब से उनके बारे में काफी अफवाहें सामने आती रही है। फिलहाल ये भी कहा जा रहा है कि, पेज WWE में फिर से वापसी करेंगी। साथ ही वो WWE के कॉन्ट्रैक्ट पर भी नजर गड़ाए हुए है। इससे कहा जा सकता है कि 2017 में पेज फिर से शानदार वापसी कर सकती है। पिछले कुछ महीनों से पेज और डैल रियो के रिलेशनशिप के बार में भी काफी तनाव पैदा हुआ है। पेज को WWE ने फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग से साइन किया था, उसके बाद पेज NXT का हिस्सा बनी। वैस विमेंस रैसलिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में पेज का योगदान रहा है। और अगर वो फिर से वापसी करती है तो विमेंस डिवीजन को फिर से उठने का मौका मिल जाएगा।

Ad
youtube-cover
Ad

पेज फिलहाल इंजरी से जूझ रही है। फैंस को उम्मीद है कि वो इस साल रिंग में वापसी करेंगी। वैसे गर्दन की इंजरी को रिकवर होने में 6 से 9 महीने लग जाते है। पेज भी पूरी तरह ठीक होकर ही वापसी करेंगी। उधर WWE भी उनके ठीक होने का इंतजार कर रहा है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications