WWE पूर्व डिवाज चैंपियन पेज अब रिंग में वापसी के लिए तैयार हैं। 24 साल की पेज ने सोशल मीडिया पर अपनी WWE में वापसी के बारे में बताया। पेज से कहा कि अब लास्ट एक्स-रे हो गया है और अच्छी खबर आई हैं।
सुपरस्टार पेज WWE में 2011 से डेवलपमेंट एरिया में काम कर रही हैं लेकिन मेन रोस्टर में पेज ने साल 2014 में डेब्यू किया। इस ब्रिटिश सुपरस्टार ने अपने करियर के दौरान NXT में विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता जबकि 2 बार डिवाज चैंपियन भी बनीं। पेज ने अपनी स्किल्स से काफी नाम कमाया है और कम समय में वो बड़ी सुपरस्टार बन गई हैं। सुपरस्टार पेज को WWE में पिछले साल दिसंबर में गर्दन में चोट आई थी जिसके बाद से उन्हें रिंग से बाहर होना पड़ा था। हालांकि अभी तक कोई सही तारीख सामने नहीं है कि वो कब वापसी करेगी और कब रिंग में लड़ेंगी। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि पेज 6-8 महीनों के लिए सर्जरी के कारण रिंग से दूर रहेंगी। रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक WWE के पास पेज को लेकर अभी कोई प्लान नहीं है और किसी प्रकार की स्टोरीलाइन कंपनी ने तैयार नहीं की है। हालांकि ये कहा जा रहा है कि पूर्व डिवाज चैंपियन पेज जल्द रिंग में दस्तक देने वाली हैं। पेज अभी इम्पैक्ट रैसलिंग के सुपरस्टार अल्बर्टो पैटरोन के साथ रिश्तें में है जो शायद WWE में वापसी के लिए उनके लिए अच्छा नहीं है क्योंकि ट्रिपल एच और अल्बर्टो का झगड़ा किसी ने छिपा नहीं है। अब सिर्फ देखना होगा कि अल्बर्टो के मामले के बाद पेज की वापसी कैसे और किस तरह होती है और कंपनी इस पूर्व डिवाज चैंपियन को किस ब्रांड में डालना पसंद करेगी।