पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज ने ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसपर कुछ लोगों ने उनके बढ़ते वज़न को लेकर ट्रोल किया। हालांकि इसके बाद पेज ने इस सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर पोस्ट कर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। फोटो पोस्ट करने के साथ पेज ने फैंस को एक मैसेज भी लिखा है। पेज ने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत किशोरावस्था से ही कर दी थी। पेज ने साल 2011 में WWE में परफॉर्म किया। हालांकि गर्दन में चोट के कारण साल 2017 के आखिरी में उन्हें रिंग एक्शन से दूर होना पड़ा था। हालांकि चोट के बावजूद पेज लगातार सोशल मीडिया पर जिम में वर्कआउट के बाद अपनी फोटो लगातार शेयर करती रहती हैं। लेकिन कुछ फैंस ने उनकी फोटो पर उनके बढ़ते वजन को लेकर टिप्पणी की। एक फैन ने लिखा कि पेज अब मोटी हो गई हैं, तो दूसरे फैन ने लिखा कि पेज अब बड़ी लड़की हो गई हैं। हालांकि पेज ने इसके बाद ट्रोल कर रहे लोगों को करारा जवाब दिया है। पेज कहती हैं कि इंसान हर रुप में चाहे वो साइज को लेकर हो या फिर शेप, खूबसूरत लगता है और सभी को खुद पर विश्वास होना चाहिए।

When the internet society keeps saying "she got fat" "Paige got big" "Paige is a big girl now" I post another full body selfie. ? I'm just shoving a middle finger up in the air to body shamers. Being in the public eye can be hard when people out there are jealous and just want to make you feel bad about yourself to make them feel better about themselves. I was too skinny, now I'm considered too big. It's ridiculous. But I'm happy. People of all shapes and sizes are beautiful. Be confident. You don't have to be in the public eye to be cyber bullied. Just being on social media in general can generate the worst hate sometimes. But you know when you have haters.. that means you're doing something right. Tag me in your selfie today to show me how beautiful you all are. Plus the trolls will hate it and they'll see that you're confident in yourself and know you're beautiful. ??????? this isn't a Pity party post. This is just to show the world we don't care what they think! #EveryHumanDeservesRespect

A post shared by Saraya Bevis (@realpaigewwe) on

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए पेज ने लिखा है, 'इंटरनेट पर सभी लिख रहे हैं कि पेज मोटी हो गई है और वह बड़ी लड़की हो गई है, तो मैं इस पर एक फुल बॉडी फोटो शेयर कर रही हूं ताकि लोग इसे देख सकें और देखकर जलन महसूस करें कि मैं कितनी फिट हूं। मैं बहुत मोटी थी लेकिन अब मैं बहुत बड़ी हो गई है। यह वाकई काफी खराब था लेकिन मैं काफी खुश हूं। आप लोग समझ जाएं कि जब सोशल मीडिया पर लोग आपको ट्रोल कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप अच्छा काम कर रहे हैं। अब आप लोग भी अपनी सेल्फी लेकर मुझे टैग करें और बताएं कि आप लोग कितने सुंदर हैं, इसके बाद ट्रोल करने वाले इसे देखकर काफी नफरत करेंगे।' पेज ने इस फोटो के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।.उम्मीद है कि ट्रोलर्स पेज के इस करारे जवाब के बाद कुछ बोलने लायक नहीं रहे होंगे। पेज के लिए हम कहना चाहेंगे की वह WWE की एक शानदार सुपरस्टार हैं और साथ ही इसमें कोई शक नहीं है कि वह काफी मेहनती भी हैं। लेखक: जॉनी पायने, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications