WWE सुपरस्टार पेज की कुछ ही वक्त पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो आई थी जिसके बाद से वो सवालों के घरे में आ गईं। कई फैंस ने उनकी बेहद चौंकने वाली तस्वीर पर सवाल किया और पेज से जवाब मांगा, लेकिन अब जवाब फैंस को मिल गया है क्योंकि हालतों को देखते हुए पेज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दूसरी फोटो पोस्ट कर सभी को चुप करवा दिया।
सुपरस्टार पेज पिछले एक साल से विवादों में फंसती जा रही हैं। कुछ वक्त पहले ही उनपर पुलिस द्वारा एयरपोर्ट पर एल्बार्टो के साथ झगड़ा करने के लिए चार्ज लगे थे। अगर ये सभी चार्ज सही साबित हो जाते हैं तो पेज का WWE का सफर यही खत्म हो जाएगा क्योंकि कंपनी उन्हेंने बाहर का रास्ता दिखा देगी। कुछ घंटों पहले पेज इस तस्वीर के कारण चर्चा में आई थी।
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि पूर्व चैंपियन पेज की हालत कैसी खराब दिख रही है, पेज के फैंस इस तस्वीर को देखकर काफी हैरान हुए थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर सवालों की सुनामी आई थी। सुपरस्टार पेज ने अपनी ताजा तस्वीर पोस्ट कर सभी को शांत कर दिया है लेकिन क्या ये तस्वीर अभी की है या फिर मामले को ठंडा करने के लिए पेज ने ये कदम उठाया। खैर, सारा सच सामने तब आएगा जब पेज सबके सामने आएंगी , वहीं पेज पर सबसे बड़ा खतरा पुलिस द्वारा लगे चार्ज का है क्योंकि एक बार अगर ये सही साबित हुए तो WWE को उन्हें हर हाल में छोड़ना पड़ेगा।