कई वेबसाइट और न्यूज आउटलेट की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी खबरें आई कि फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर पेज के अल्बर्टो एल पैर्टन से विवाद के बाद ऑरलेडो पुलिस डिपार्टमेंट ने पेज के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके जवाब में WWE सुपरस्टार पेज ने ट्वीट कर इस मामले पर जवाब देते हुए इन खबरों को गलत बताया। Love that rumor mill that the internet provides. Anyways. Happy Wednesday guys and gals ✌?️?pic.twitter.com/xBSxdvxkLB — PAIGE (@RealPaigeWWE) July 26, 2017 यह घटना तब सुर्खियों में आई जब TMZ ने इस घटना की सुर्खिया बनाई कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर उन्हें लड़ाई की सूचना मिली और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इससे पहले इस विवाद की वीडियो और ऑडियो सामने आती, पेज ने ट्वीट करते हुए कहा की इस विवाद में एक महिला शामिल थी, जिसने अल्बर्टो के साथ एक तस्वीर की मांग की, लेकिन अल्बर्टो के मना के करने के बाद उस महिल ने एल्बर्टो के चेहरे पर ड्रिक फेंक दी। हालांकि पेज कि यह कहानी झूठी साबित हुई, क्योंकि एयरपोर्ट पर प्रत्यक्षदर्शी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ सामने आया। TMZ ने प्रत्यक्षदर्शी की उस ऑडियो किल्प को पब्लिश किया जिसमें कपल की फाइट का ऑडियो रिकॉर्ड था, और घरेलू हिंसा के रुप कई सारी चीजें सामने निकल कर आई। हाल ही मे पेज ने ट्वीटर पर हाल ही में अल्बर्टो के साथ एक खुद की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर फैंस ने उनके शारीरिक स्वास्थ्य के बारें में चिंता जाहिर करते हुए कमेंट किए, आपको बता दें कि ऐसा इसलिए की पेज ने जो तस्वीर पोस्ट की थी उसमें वह काफी पतली सी दिख रही थी। इसके बाद फैंस के कमेंट को देखते हुए उन्होंने एक और तस्वीर पोस्ट जिसमें उन्होंने लिखा की वह ड्रेस के कारण पतली दिख रही थी, लेकिन वह बिल्कुल फिट हैं। लेखक: निलंजन दास, अनुवादक: अंकित कुमार