सर्वाइवर सीरीज के बाद सुपरस्टार पेज ने WWE में वापसी की थी। हाल ही में उन्होंने निजी पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने अपने पिछले 15 महीने के बारे में खासतौर पर बात की। पेज ने इस बात का खुलासा किया कि WWE ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया और स्टेफनी मैकमैहन ने उन्हें वापसी से तीन हफ्ते पहले मैसेज कर दिया था। अगस्त 2016 के बाद 15 महीने तक पेज WWE से बाहर रही। इस दौरान वो कई विवादों में रही। उनका नाम काफी उछला। शायद ये 15 महीने उनके करियर का सबसे कठिन समय था। इस दौरान कई खबरें ये भी आई कि WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया है। क्योंकि उनकी जिंदगी से जुड़ी एक अश्लील वीडियो सभी के सामने आ गई थी। हालांकि पेज की गर्दन में चोट थी और उन्होंने उसकी सर्जरी कराने के लिए वक्त मांगा था। इस दौरान अल्बर्टो डैल रियो के साथ संबंध होने के कारण कई उल्टे बयान दिए गए। वो खबरों में कुछ ज्यादा ही इस बीच आई थी। लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद WWE ने उनकी काफी मदद की। और उन्हें कंपनी में वापस लेकर आई। अब पेज ने जहां से खत्म किया था वहीं से शानदार शुरूआत कर ली है। विमेंस डिवीजन को भी उनकी काफी जरूरत थी। पेज ने पूर्व रिंग एऩाउंसर के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। यहां उऩ्होंने बताया कि WWE हमेशा उनके पीछे खड़ा रहा। पिछले कुछ महीनों में जो भी मेरे साथ हुआ उसमें मेरा साहस बढ़ाने के लिए WWE था। पेज ने खुलासा किया कि,"अगर WWE मुझे सस्पेंड कर देता तो मुझे दुख नहीं होता।कंपनी उन्हें बहुत प्यार करती है। और अभी भी वो मदद करती है। इन्हीं की वजह से कंपनी में वापस मुझे लाया गया। अनुभव के हिसाब से मैं बता सकती हूं कि WWE ने कितनी मेरी मदद की और हमेशा मेरे पीछे खड़ा रहा। मार्क कैरैनो मुझे हर दिन फोन करते थे और मेरे बारे में पूछते थे। स्टेफनी मैकमैहन से अच्छा यहां कोई नहीं है। उन्होंने मुझसे आकर कहा कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है और ये तुम्हारा घर है। वो मेरेे लिए भगवान बन कर आई और मुझे दोबारा कंपनी में आने का मौका मिला"। पेज भी ये ही चाहती थी कि उनका साथ WWE दे। स्टेफऩी ने भी कदम आगे बढ़ाकर उनका साथ दिया। पेज ने कहा कि स्टेफनी से बहुत कुछ मैंने सीखा और उन्हीं को मैंने हमेशा अपनाया है। वैसे देखा जाए तो पेज को हमेशा समर्थन मिला है। अगर गलती हुई है कभी तो खुद पेज से हुई है। जिस कारण उन्हें बहुत कुछ सुनना पड़ा रहता है। पेज अब काफी वक्त बाद WWE में आ गई है। और अभी तक उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।