लगभग पिछले एक साल से फैंस ने पूर्व डिवाज चैंपियन पेज को WWE की रिंग में लड़ते हुए नहीं देखा है। हालांकि सभी चाहते हैं कि पेज फिर से रिंग में दस्तक दे लेकिन कुछ विवादों के कारण पेज का रिटर्न्स थोड़ा धीरे हो गया। KENS 5 की चैलसे हैर्नाडेस ने पेज से बात की और सुपरस्टार पेज ने अपनी वापसी के बारे में जानकरी देते हुए कहा कि शायद कुछ महीनों में वो वापसी कर लेंगी।
पेज ने आखिरी बार 27 जून 2017 की रॉ में मैच लड़ा था, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोट आई और WWE टीवी से उन्हें दूर रहना पड़ा। वहीं पेज अपनी फिल्म "द फाइटिंग विद माय फैमिली " में व्यस्त थी। वहीं जब पेज रिंग से बाहर थी तब उनके रिश्ते रैसलिंग सुपरस्टार एल्बर्टो के साथ थे। दोनों के बीच काफी विवाद भी देखने को मिला लेकिन अब सभी विवादों को नजरअंजाद करते हुए फैंस सिर्फ पेज की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अपने इंटरव्यू के दौरान पेज ने अपनी वापसी की तारीख मुकर्रर नहीं की है लेकिन पेज ने साफ कर दिया है कि जल्द से जल्द वो रिंग में वापसी करने वाली हैं। "आशा करती हूं अगले दो महीने में मैं रिंग में वापसी कर सकती हूं। हालांकि अब तक WWE डॉक्टर्स की तरफ से मुझे क्लीन चीट नहीं मिली हैं। " खैर, पेज की अगर जल्द वापसी होती है तो विमेंस डीवजन में हलचल मच जाएगी साथ ही न्यू एरा भी देखने को मिलेगा। पेज ने अपने वक्त में डीवाज चैंपियनशिप का खिताब जीता था, वहीं पेज जैसी सुपरस्टार भी WWE को आज तक नहीं मिली है। देखना काफी दिलचस्प होगा का पेज कितनी जल्दी वापसी करती है और किस ब्रांड के विमेंस डीवजन पर फिर से अपना राज करने वाली है।