शादी का दिन हर इंसान की जिंदगी का वो दिन होता है, जिसकी सपना वो बचपन से ही देखता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में शादी का दिन वो अवसर माना जाता है, जब वो सबसे ज्यादा खुश होता है। ठीक ऐसी ही खुशी WWE सुपरस्टार पेज भी महसूस कर रही हैं, जिसका इज़हार उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया। अगर बात पेज के पिछले कुछ हफ्तों की करें तो वो बहुत ही उतार चढ़ाव भरे रहे हैं। करीब एक हफ्ते पहले पूर्व WWE डीवा की इजा़जत के बगैर इंटरनेट पर उनकी कुछ प्राइवेट फोटो और वीडियो लीक हो गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि वीडियो लीक करने वालों के पीछे वहीं लोग हो सकते हैं, जिन्होंने कुछ हॉलीवुड स्टार्स और WWE डीवाज की फोटो और वीडियो लीक की है। पेज के अलावा उनके मंगेतर अल्बर्टो एल पैटरन के लिए भी ये समय काफी मुश्किल रहा है। एल पैटरन ने अपनी मंगेतर पेज के साथ रहने के लिए, प्राइम टाइम अपॉर्नेन्स के माध्यम से एक स्टेटमेंट जारी करके WrestleCon में अपनी शेड्यूल अपीयरेंस को रद्द करवा दिया। वहीं पैटरन ने इंस्टाग्राम पोस्ट का खुलासा करते हुए कहा कि इस हफ्ते वह और पेज शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर 2016 में एक इंडिपेन्डेट रैसलिंग इंवेट में पेज ने एल पैटरन को प्रपोज़ किया था। जिसके बाद से दोनों साथ देखा जाने लगा। वही सोशल मीडिया पर पेज ने बताया कि एल पैटरन के साथ अच्छा समय बिता रही थीं। इसी के साथ उन्होंने ने यह भी कहा कि वह बहुत खुश और स्वस्थ महसूस कर रही थी। यह जानने के बाद कि ये दोनों सोशल मीडिया पर कितने सक्रिय हैं, यह उम्मीद की जा सकती है कि दोनों ही स्टार्स अपनी शादी की तस्वीरें सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करेंगे। Fun with my love!! Feeling happy and healthy!!!! A post shared by Paige WWE (@realpaigewwe) on Mar 29, 2017 at 11:40am PDT इन सब बातों से कोई फर्क नही पड़ता कि आप लीक फोटो वाली परिस्थति को लेकर क्या फील कर रहे हों या पेज और एल पैटरन के बीच के रिश्ते को लेकर, खुशी इस बात की है कि फिलहाल पेज मानसिक रूप से ठीक लग रही हैं। यह विशेष रूप से अच्छा है क्योंकि पेज के माता-पिता ने प्राइवेट फोटो और वीडियो के साथ हुए धोखे को ध्यान में रखते हुए उनकी मानसिक और शारीरिक हेल्थ की चिंता के बारे में पहले कमेंट किया था। पेज और एल पैटरन ने अपने छोटे से रिश्ते में काफी ड्रामे के सामना करना पड़ा। और हम केवल यही उम्माद कर सकते हैं कि दोनों को एक दूसरे के साथ सच्ची खुशी मिल जाएं। हमारी ओर से उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।