पेज ने WWE सुपरस्टार की गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा
WWE स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर का इन-रिंग करियर चोट की वजह से खत्म हो गया है। पिछले कई महीनों से पेज स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर की भूमिका अदा कर रही हैं। रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि एक इंडिपेंडेंट रैसलिंग शो के दौरान पेज ने WWE NXT सुपरस्टार और पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल की गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा।
रैसलिंग शो के दौरान थप्पड़ मारने की घटना से साफ पता चलता है कि ये स्टोरी को ध्यान में रखकर किया गया है। पेज ने ब्रिट बेकर को थप्पड़ मारा जोकि पेज की मां सराया नाइट के खिलाफ मैच लड़ रही थीं। इस मैच के दौरान पेज रिंगसाइड में मौजूद थीं।
इस बारे में रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर द्वारा बताया गया है कि पिट्सबर्ग में ब्लैक क्राफ्ट रैसलिंग शो के दौरान पेज रिंगसाइड में मौजूद थीं। ब्रिट बेकर और पेज की मां के बीच मैच चल रहा था, जिस दौरान पेज ने ब्रिट को थप्पड जड़ा। गर्दन की चोट लगने की वजह से करियर खत्म होने के बाद पेज पहली बार किसी रैसलर के खिलाफ फिजिकल हुईं।
PAIGE JUST SLAPPED BRITT BAKER MY GOD
— ✨ thicc.asstley ™ ✨ (is at #ALLIN & #StarrCast) (@pamelaa_nicolee) August 25, 2018
Paige ended up cheap shorting Saraya's opponent, Britt Baker, then running away.
— Brad Reputation (@bradcandoit) August 25, 2018
26 साल की पेज ब्रिटेन की प्रोफेशनल रैसलर हैं। वो 2 बार की पूर्व डीवाज़ चैंपियन भी रह चुकी हैं। पेज WWE इतिहास के उन गिने-चुने रैसलरों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने डैब्यू मैच में ही चैंपियनशिप हासिल की। पेज डैब्यू मैच में एजे ली को हराकर डीवाज़ चैंपियन बनीं। पेज ने साल 2011 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।
साल 2016 में पेज को कंपनी द्वारा 2 बार सस्पेंड किया गया। उसके बाद पेज ने गर्दन की सर्जरी करवाई और उन्होंने लंबे समय के बाद नवंबर 2017 में WWE वापसी की। थोड़े समय बाद ही लाइव इवेंट के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई, तब WWE ने उन्हें लड़ने के लिए अनफिट घोषित किया और उनका WWE में इन-रिंग करियर खत्म हो गया।