WWE सुपरस्टार पेज को जर्सी ऑल प्रो रैसलिंग की 20वीं सालगिरह के मौके पर हुए शो के दौरान देखा गया। पेज यहां अपने मंगेतर अल्बर्टो डैल रियो के साथ आई थीं। डैल रियो को सैमी कैलीहन के साथ मैच था। wrestlingnews.co के मुताबिक पेज बिना म्यूजिक के आई और उनको लेकर रिंग अनाउंस लैरी लेजेंड ने घोषणा की। पेज की WWE के साथ डील्स की वजह से वो दूसरी रैसलिंग प्रोमोशंस में नहीं लड़ सकती। WWE रैसलर इंडिपेंडेंट शो में जा सकते हैं, अगर उनकी अपीयरेंस को एडवर्टाइज ना किया गया हो। WWE से परमिशन मिलन के बाद स्टार्स एडवर्टाइज्ड अपीयरेंस भी कर सकते हैं। पेज अपने मंगेतर के साथ वहां एक फैन के तौर पर गई थी। एल्बर्टो डैल रियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैमी कैलीहन के साथ फोटो साझा की। I shared the ring tonight with a real wrestler. @TheSamiCallihan he is entertaining. He has so much passion and love for the business. It was an absolute pleasure to wrestle you amigo. Look forward to the next one. Thanks to all the fans who tore the house down. Incredible night. #sisisi A photo posted by Alberto El Patron (@el_patron_alberto) on Nov 12, 2016 at 8:44pm PST पेज ने हाल ही में सर्जरी कराई है और उन्हें वापसी करने में 6-9 महीने लग सकते हैं। पेज को WWE ने दूसरी बार सस्पेंड कर दिया था। दूसरे सस्पेंशन से कुछ समय पहले ही उनका पहला सस्पेंशन खत्म हुआ था। पेज का सस्पेंशन 10 दिसंबर को खत्म होगा। पेज को WWE रिंग में लौटने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। अभी पेज डैल रियो के साथ ही ट्रैवल कर रही है। डैल रियो इंडिपेंडेंट प्रोमोशंस में रैसलिंग कर रहे हैं। पेज की WWE में वापसी अगले साल तक ही होगी। अगर वो जल्द रिकवरी करने की कोशिश करेंगी तो रैसलमेनिया के बाद वापसी कर सकती हैं। रैसलमेनिया के बाद पेज की वापसी उनके लिए अच्छा मौका साबित हो सकती है। ये एक ऐसा समय होता है, जब WWE नई फाइट्स और स्टोरीलाइंस को लेकर तैयारी करती है।