WWE सुपरस्टार पेज ने प्रमोशन में अपनी वापसी के संकेत दिए हैं। पिछले हफ्ते WWE की पूर्व डीवाज़ चैंपियन को कई सुपरस्टार्स ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी। और 'बिली के' द्वारा दी हुई बधाई के रेस्पॉन्स में पेज ने संकेत दिए कि वह WWE में जल्द वापसी कर सकतीं हैं। आप ट्वीट देख सकते हैं: Happy Birthday @RealPaigeWWE ❤️ it's been a long time since I've seen you, hoping that changes soon x — Billie Kay (@BillieKayWWE) August 17, 2017 (जन्मदिन की शुभकामनाएं पेज, आपको देखे हुए लम्बा वक्त हो गया है, उम्मीद है कि चीज़ें जल्दी बदलेंगी) Really soon promise!!! Miss you spooner!!! https://t.co/HrO38XRkNc — PAIGE (@RealPaigeWWE) August 20, 2017 (हां, मैं वादा करतीं हूं, बहुत जल्द! मिस यू!) पेज WWE से अब एक साल से भी अधिक समय से दूर रही हैं। शुरुआत में उन्होंने इंजरी के चलते ब्रेक लिया था लेकिन बाद में खुलासा हुआ था कि वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन करने के चलते WWE ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। कुछ महीनों बाद, पेज को उनका दूसरा सस्पेंशन दिया गया था जिससे उनकी वापसी में और देरी ही गई। उनकी WWE से गैरमौजूदगी के बीच पूर्व WWE सुपरस्टार अल्बर्टो डेल रियो के साथ रिलेशनशिप स्पॉट लाइट में रही हैं। NXT की पूर्व चैंपियन पेज फिलहाल गर्दन में कराई हुई सर्जरी से उबर रही हैं। पेज को मिली जन्मदिन की बधाइयां दर्शाती हैं कि वह WWE सुपरस्टार्स में अभी भी काफी पॉपुलर हैं। एंटी डीवा द्वारा की गई वह ट्वीट एक पॉजिटिव साइन है। उन्होंने बैला ट्विन्स को भी कुछ इसी तरह का ट्वीट किया था। पेज को फ़िलहाल कोई भी WWE शो के लिए शेड्यूल नहीं किया गया है और प्रमोशन में लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दी गई है। हालांकि पेज की वापसी से WWE विमेंस डिवीज़न को काफी फायदा हो सकता है। पिछले कुछ समय से WWE विमेंस डिवीज़न थोड़ा फीका लगा है और पेज के आने से फ्रेशनेस आ सकती हैं। 25 साल की उम्र में ही पेज के पास रिंग का ढेर सारा अनुभव है। और उनके ट्वीट से उनकी WWE के साथ रिलेशनशिप का भी अंदाज़ा हो जाता है। हमें उम्मीद है की पेज जल्द WWE में वापस आकर अपना बेस्ट देंगी।