पिछले बुधवार पेज के गर्दन की सर्जरी हुई। ज़ाहिर सी बात है इस तरह के सर्जरी को ठीक होने में भी समय लगेगा और इससे कुछ समय के लिए खुद के काम करने में भी तकलीफ होगी। टैम्पा में डॉक्टर यूरिब से सर्जरी करवाने के बाद पेज ने टैम्पा एयरपोर्ट से फ्लाइट ली और एयरपोर्ट पर हुई घटना के बारे में ये पोस्ट किया: Tampa airport. I just had neck surgery. I can't raise my hands about my head for screening. Don't cuss me out I will still kick your ass.? PAIGE (@RealPaigeWWE) October 20, 2016 (टैम्पा एयरपोर्ट, मेरी गर्दन की सर्जरी हुई और मैं हाथ ऊपर नहीं उठा सकती। मुझे तंग मत करो, वरना लात भी मार दूंगी) मजेदार बात ये है कि WWE के डॉक्टरों ने पेज को सर्जरी करने की सलाह नहीं दी थी। ऐसा उन्होंने क्यों कहा इसके पीछे का कारण पता नहीं है। लेकिन फिर भी पेज ने सर्जरी करवाई। वैसे ये एक तरह से ठीक भी हैं क्योंकि इससे पेज छह से नौ महीने तक दूर रहेंगी और लगातार हो रहे गर्दन के दर्द से भी आराम मिलेगा। लेकिन यहाँ पर WWE के डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह नहीं दी थी, इसलिए वे इसका खर्च नहीं देंगे जो वे अक्सर दिया करते हैं। पिछले कुछ महीनों से पेज हमेशा सुर्खियों में रही हैं, खासकर के पूर्व WWE सुपरस्टार अल्बर्टो डेल रियो के साथ अपने रिश्ते को लेकर। इस आग को और हवा मिली जब पिछले हफ्ते एक शो के बीच में पेज ने डेल रियो को प्रपोज़ किया। डेल रियो ने इसे स्वीकार किया और अब दोनों एंगेज्ड हैं। WWE के डॉक्टरों की अनुमति के बिना पेज ने पेनकिलर्स लिए थे और इसी वजह से उन्हें 60 दिनों के लिए निलंबित किया गया है। पेज ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया, लेकिन जवाब में WWE ने वो किया जो वे नहीं करते। WWE ने न्यूयॉर्क पोस्ट को पेज के प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की रिपोर्ट भेजी। पेज ने अपनी सर्जरी का एक ग्राफ़िक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जहां पर हर्निया डिस्क मिली: Dr Uribe is one of the best Drs out there. (The video got more graphic but I cut it short.) he saw me, saw how bad my neck has become and fixed me without question, straight away. He not only worked miracle on my neck but he arranged private rooms, private X-rays in my room and private waiting rooms to make me feel comfortable. The hernia ended up being bigger than expected but he fixed it up and put 3 screws in my neck, straightened it and surprisingly straight after the operation table I was feeling great. So thank you with all my heart Dr Uribe for what you have done for me and thank you for everything you've done with Alberto. You're making this day so much easier for both of us. You're a good man. ??❤️ A video posted by Paige WWE (@realpaigewwe) on Oct 19, 2016 at 5:34pm PDT लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी