WWE ने इस बात का आधिकारिक तौर पर इस बात का एलान किया कि इस हफ्ते रॉ में वापसी के बाद पेज का पहला मैच साशा बैंक्स के साथ होगा। WWE ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी।
.@SashaBanksWWE has an opportunity for retribution when she faces #Absolution's @RealPaigeWWE this Monday on #RAW! https://t.co/InmhlPx0pZ
— WWE (@WWE) December 2, 2017
पेज काफी समय से एक्शन से दूर चल रही थीं और उन्होंने सर्वाइवर सीरीज के बाद हुई पहली रॉ में दो नए स्टार्स सोन्या डेविल और मैंडी रोज के साथ मिलकर रॉ रोस्टर की लगभग सभी बड़ी स्टार्स के ऊपर हमला किया था। दरअसल रॉ में विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 4 वे मैच हो रहा था, लेकिन पेज का म्यूजिक मैच के दौरान बज उठा था और उसके बाद इन तीनों ने मिलकर जेम्स, बैंक्स और बेली को मारा। इसके बाद इन तीनों ने बैकस्टेज मिलकर रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के ऊपर भी हमला कर दिया था। पिछले हफ्ते हुई रॉ में पेज, सोन्या डेविल और मैंडी रोज का मैच साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स के साथ होना था। हालांकि मैच से पहले ही पेज और उनकी टीम ने बैकस्टेज जेम्स और बेली के ऊपर हमला कर दिया था। इसके बाद इन तीनों रिंग में आकर साशा बैंक्स को बुरी तरह से मारा और रिंग में ढ़ेर कर दिया। अब जब इस हफ्ते पेज और साशा बैंक्स का सामना होगा, तो बैंक्स लगातार दो हफ्तों तक मिली हार बदला लेना चाहेंगी। साशा बैंक्स ने इस मैच से पहले पेज को अपने ट्विटर अकाउंट पर पेज को चेतावनी भी दे डाली।
Time to officially burn your house down. #LegitBoss #Raw https://t.co/tIe0uUJMT5 — $asha Banks (@SashaBanksWWE) December 3, 2017
साशा ने लिखा कि अब समय आ गया है कि तुम्हें आधिकारिक तौर पर सबक सिखाया जाए। इस हफ्ते जब यह दोनों पूर्व चैंपियंस के बीच मैच होगा, तो देखना होगा कि किस सुपरस्टार की जीत होगी और क्या इस मैच में भी कोई बाहरी दखल देखने को मिलेगा?
