स्क्वायर्ड सर्किल सायरेंस ने सुपरस्टार पेज को लेकर बड़ी बात कही है। रिपोर्ट में कहना है कि पेज रॉयल रंबल पीपीवी से बाहर हो सकती हैं। और वो एतिहासिक रॉयल रंबल मैच में हिस्सा नहीं लेंगी। दिसंबल में एक लाइव इवेंट में उन्हें इंजरी आ गई थी, जिस वजह से वो इस बड़े पीपीवी से बाहर हो सकती हैं। हाल ही में लाइव इवेंट के दौरान पेज को मैच के दौरान इंजरी आ गई थी। जिस वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था। पेज बुरी हालत में रिंग से बाहर गई। वहीं रिंग में भी वो एकदम से गिर गई थी। जिसके बाद रैफरी ने उऩ्हें बाहर जाने के लिए कहा था।
कई रिपोर्ट में ये भी पहले कहा गया था कि वो ठीक है लेकिन कुछ सूत्रों से हाल ही में खबर आ रही है कि उनकी इंजरी थोड़ा बहुत गंभीर है, औऱ वो अगर मैच में आती है तो आगे के लिए उन्हें दिक्कत हो सकती हैं। स्क्वायर्ड सर्किल ने एक आर्टिकल पब्लिश किया और उसमें इसमें ये अंदाजा लगाया है कि पेज इंजरी के कारण रॉयल रंबल को मिस कर देंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि,"लाइव इवेंट के दौरान पेज के सिर पर चोट लग गई थी। जिस वजह से वो पहले विमेंस रॉयल रंबल का हिस्सा नहीं होंगी।क्योंकि टाइम पर उनकी इंजरी सही नहीं होगी।" हालांकि रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि इंजरी सीरियस नहीं है और हो सकता है कि रॉयल रंबल तक वो इस इंजरी से बाहर आ जाएं। जब से पेज को लेकर ये खबर सामने आई है फैंस के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं। रॉ में भी वो नजर नहीं आ रही है। बैकस्टेज में जरूर वो मौजूद है लेकिन सामने वो कुछ हफ्तों से नहीं आई हैं। उऩके साथियों ने टैग टीम मैच लड़ा लेकिन वो बैकस्टेज से ही इसका मजा ले रही थी।