पूर्व डीवाज़ पेज की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद उनकी मां ने ट्वीटर पर एलान किया है कि वो अब उस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी जिन्होंने ये सब किया है। अपने ट्विट पर उन्होंने लिखा है कि हैकर का आईपी एड्रेस मिल गया है और वकील ने उन्हें लीगल नोटिस भेजने वाले है। हालांकि कुछ समय बाद इस पोस्ट को हटा दिया गया है लेकिन उससे पहले बयान सामने आ गए था।
IP addresses taken ?Reported?Blocked? Emailed lawyer? — SarayaKnight (@RealsarayaK) March 19, 2017
कुछ समय पहले पेज की इंटरनेट पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल हुई थी जिसने रैसलिंग की दुनिया में हलचल मचा दी थी। वहीं उस वीडियो में ब्रैड मैडोक्स और न्यू डे के सदस्य जेवियर वुड्स भी दिखाई दिए। वायरल होने के बाद पेज ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी सारी फोटो और वीडियो उनकी बिना इजाजत के इंटरनेट पर डाली गई है।
ब्रैड मैडोक्स ने इस घटना के बाद अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट कर दिया है , वहीं जेवियर वुड्स पर भी उनके अकाउंट को डिलीट करने का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि पेज के फैंस इस पूरे मामले के बाद भी उनके साथ है और उनकी मदद कर रहे है।
पेज का परिवार इस हादसे के बाद उनके साथ है वहीं फैंस भी उनका साथ दे रहे हैं। अब वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद अब उम्मीद है कि पेज को जल्द इंसाफ मिले।