पूर्व डीवाज़ पेज की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद उनकी मां ने ट्वीटर पर एलान किया है कि वो अब उस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी जिन्होंने ये सब किया है। अपने ट्विट पर उन्होंने लिखा है कि हैकर का आईपी एड्रेस मिल गया है और वकील ने उन्हें लीगल नोटिस भेजने वाले है। हालांकि कुछ समय बाद इस पोस्ट को हटा दिया गया है लेकिन उससे पहले बयान सामने आ गए था। IP addresses taken ? Reported? Blocked? Emailed lawyer? — SarayaKnight (@RealsarayaK) March 19, 2017 कुछ समय पहले पेज की इंटरनेट पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल हुई थी जिसने रैसलिंग की दुनिया में हलचल मचा दी थी। वहीं उस वीडियो में ब्रैड मैडोक्स और न्यू डे के सदस्य जेवियर वुड्स भी दिखाई दिए। वायरल होने के बाद पेज ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी सारी फोटो और वीडियो उनकी बिना इजाजत के इंटरनेट पर डाली गई है। Personal and private photos of mine were stolen and unfortunately they were shared publicly without my consent. — PAIGE (@RealPaigeWWE) March 17, 2017 ब्रैड मैडोक्स ने इस घटना के बाद अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट कर दिया है , वहीं जेवियर वुड्स पर भी उनके अकाउंट को डिलीट करने का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि पेज के फैंस इस पूरे मामले के बाद भी उनके साथ है और उनकी मदद कर रहे है। NOBODY deserves to have their privacy invaded. Whoever done this is DISGUSTING! show some respect for @RealPaigeWWE #IStandWithPaige — Elena (papa gal) (@luvthisboo) March 19, 2017 RT and use #IStandWithPaige to let @RealPaigeWWE know we still love and adore her!! Paige you will get past this... It will get better!! pic.twitter.com/71M8j0efdw — A Wrestling Artist (@AWrestlingArt) March 19, 2017 पेज का परिवार इस हादसे के बाद उनके साथ है वहीं फैंस भी उनका साथ दे रहे हैं। अब वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद अब उम्मीद है कि पेज को जल्द इंसाफ मिले।