इंडियन रैसलिंग एंटरटेनमेंट (IWE) 24 फरवरी 2018 को राजस्थान के उदयपुर में रैसलिंग इवेंट का आयोजन करने वाले हैं। Encounter '18 लाइव रैसलिंग का आयोजन महाराणा प्रता खेलगांव में होगा। पाकिस्तान के जाने-माने रैसलर खान बाबा ने पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली को इस इवेंट के लिए चैलेंज किया है। उन्होंने IWE द्वारा अपलोड की गई वीडियो में खली को चैलेंज किया। खाना बाबा ने कहा, "खली तुम चाहे दुनिया के किसी भी कोने में चले जाओ, मैं तुम्हें चैलेंज करता हूं रैसलिंग मैच के लिए। और खली जब 1 हजार ताकतें मिल जाती है तो एक खाना बाबा बनता है। खली मैं तुझे तोड़ दूंगा।"
इंडियन रैसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस इवेंट में 20 इंटरनेशनल और 25 भारतीय रैसलर हिस्सा लेंगे। इस लिस्ट में द ग्रेट खली, रे मिस्टीरियो, बॉबी लैश्ले, सैंटाना जैरेट, कैटी फॉर्ब्स, क्रिस मास्टर्स, जॉन मॉरिसन, एल्बर्टो डैलर रियो, शैंकी सिंह, फारुख अबदुल्ला, रायबैक शामिल हैं। इंडियन रैसलिंग एंटरटेनमेंट ने करीब 1 महीने पहले इस इवेंट के आयोजन को लेकर एलान किया था।
खान बाबा ने इस महीने पहले भी खली को चैलेंज किया था। द ग्रेट खली ने खाना बाबा के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। IWE के पेज द्वारा 2 विमेंस रैसलरों सैंटेना जैरेट और कैटी फॉर्ब्स के बीच मैच का एलान किया गया है। द ग्रेट खली 3 तारीख को उदयपुर में होंगे जहां वो इवेंट की तैयारियों का जायजा लेंगे। खान बाबा पाकिस्तान के रहने वाले हैं और उनका असली नाम अर्बब खीजर हयात है।