WWE ने अगले हफ्ते रॉ पर होने वाले टैग टीम टर्मोइल मैच के लिए प्रतिभागियों की घोषणा कर दी है जो कि अगले हफ्ते रॉ पर होनी वाली है। WWE की आधिकारिक वेबसाइट पर WWE रॉ इवेंट पर के प्रीव्यू के माध्यम से यह घोषणा आ गई है। 5 टैग टीमों के बीच होने वाला टर्मोइल मैच WWE रॉ O2 एरिना का सबसे बड़ा मैच होगा और जो भी इस मैच को जीतेगा वह टीम WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर एक कंटेंडर बन जाएगी। आपको बता दें कि वर्तमान में हार्डी बॉयज़ WWE रॉ टैग-टीम चैंपियन है। पेबैक पर उनके मैच के बाद शेमस और सिज़ेरो ने उनपर अटैक कर दिया था, जहां पर हार्डी बॉयज ने दोनों के खिलाफ जीत हासिल की थी। गोल्डस्ट और आर ट्रूथ के टाइटल के लिए अनुरोध करने पर रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रॉ के आने वाले एपिसोड पर टैग टीम टर्मोइल मैच की घोषणा की। टैग टीम टर्मोइल मैच एक तरह का एलिमनेशन मैच होगा जिसमें दो टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ सामना करना पड़ता है और हर बार टीम एलिमनेट होती है और उसकी जगह नई टीम उसकी जगह लेती है, इसके बाद जो टीम सबसे आखिर में बचती है वह विजेता घोषित किया जाता है। मैच में एलिमनेशन पिनफाल, सबमिशन और काउंट-आउट्स के जरिए हो सकता है। यह मैच हार्डी बॉयज़ के टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेडर का फैसला किया। यह मैच WWE रॉ पर 8 मई को ओ 2 एरिना, लंदन, यूके में होगा। इसके लिए 5 टैग टीम की घोषणा कर दी गई हैं। उन पांच टीमों के नामों ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन, एंजो और बिग कैस, गोल्डन ट्रूथ(गोल्डस्ट और आर- ट्रूथ), शेमस और सिज़ेरो और साथ ही हीथ स्टेलर और रायनो शामिल है। इस मैच में शेमस और सिज़ेरो के हील के रुप में बदलने की उम्मीद है, और इस मैच में उनके जीत कर बाहर निकलने की उम्मीद है, हालांकि स्थिति कभी भी बदल सकती है और बाकी टीमों में से भी किसी की जीत हो सकती है। लेखक: दुष्यंत दुबे, अनुवादक: अंकित कुमार