फेमस WWE Superstar ने WrestleMania 39 में सरप्राइज वापसी की अनदेखी फुटेज की शेयर, देंखे मजेदार वीडियो 

WrestleMania 39 में पैट मैकेफी की वापसी हुई थी
WrestleMania 39 में पैट मैकेफी की वापसी हुई थी

WWE: WWE WrestleMania 39 में पैट मैकेफी (Pat McAfee) की रिंग में चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। अब पैट मैकेफी ने वापसी के बाद की बिहाइंड द सींस की एक अनदेखी फुटेज शेयर की है। बता दें, पैट मैकेफी ने ESPN के College Gameday के कवरेज टीम को जॉइन करने के बाद सिंतबर 2022 के बाद से ही स्मैकडाउन (SmackDown) के कमेंट्री टीम से दूरी बना रखी है। इसके बाद ब्लू ब्रांड में कमेंट्री टेबल पर वेड बैरेट (Wade Barrett) ने उनकी जगह ली।

Ad

पैट मैकेफी Royal Rumble 2023 में भी दिखाई दिए थे। वहीं, उन्होंने WrestleMania 39 में वापसी करने के बाद द मिज़ को हराया था। बता दें, पैट मैकेफी ने हाल ही में ट्विटर पर एक 8 मिनट लंबी वीडियो शेयर की। इस वीडियो में पैट मैकेफी के WWE में लड़े गए मैचों के हाइलाइट्स के अलावा यह दिखाया गया कि उन्होंने WrestleMania 39 में मैच लड़ने से पहले क्या-क्या चीज़ें की थीं।

Ad

पैट मैकेफी ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-

"गुड मॉर्निंग दोस्तों। कुछ हफ्ते पहले मुझे WWE की तरफ से एक बहुत बड़ा मौका दिया गया था और किसी को भी इस बारे में कुछ पता नहीं चलना चाहिए था।"

बता दें, पैट मैकेफी WrestleMania 38 में भी मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस इवेंट में उन्होंने एंटरटेनिंग मैच में ऑस्टिन थ्योरी को हराया था। हालांकि, इसके बाद विंस मैकमैहन सिंगल्स मैच में पैट मैकेफी को हराने में कामयाब रहे थे।

पैट मैकेफी WWE में Hall of Famer बनना चाहते हैं

Ad

पैट मैकेफी ने भले ही इस वक्त WWE से दूरी बना रखी है लेकिन उनमें रिंग में वापसी करने और WWE में कमेंट्री की जिम्मेदारी संभालने को लेकर अभी भी पैशन बरकरार है। पैट मैकेफी ने हाल ही में फैंस को संदेश देते हुए कहा-

"मेरे बारे में रेसलिंग से जुड़ी कई बातें हो रही हैं। मैं रेसलिंग के बारे में हर दिन सोचता हूं, मेरा वो सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है। मेरा बिजनेस एक्टिव और डिमांड में है, जल्द घर में नन्हा मेहमान आने वाला है, टाइमिंग सबकुछ है। मैं किसी दिन WWE Hall of Fame में जगह बनाना चाहूंगा।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications