Pat McAfee Shared Backstage Photos: WWE सुपरस्टार और कमेंटेटर पैट मैकफी (Pat McAfee) ने Raw के लेटेस्ट एपिसोड के बाद कई सुपरस्टार्स के साथ बैकस्टेज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल अब वो इस साल कमेंट्री करते हुए नज़र नहीं आएंगे।पैट मैकफी का जलवा अब साल 2025 की शुरूआत से फैंस को देखने को मिलेगा। तब तक के लिए उन्होंने WWE को अलविदा कह दिया है। ईएसपीएन कॉलेज गेमडे के कारण उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया है।इंस्टाग्राम पर मैकफी ने WWE को अलविदा कहने के बाद कई सुपरस्टार्स के साथ बैकस्टेज की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें पॉल हेमन, रोमन रेंस के भाई जे उसो, गुंथर और अन्य शामिल हैं। उन्होंने लंबा-चौड़ा भावुक संदेश देते हुए लिखा,Raw की कुछ तस्वीरें। मैं इन दिग्गजों की सराहना करता हूं जो मेरा अपनी दुनिया में स्वागत करते हैं और हर हफ्ते मेरी खुशी का बड़ा हिस्सा बनते हैं। मैं अपनी पूरी लाइफ में रेसलिंग बिजनेस में ही रहना चाहता था। ये मेरा अब तक का सबसे बड़ा सपना है। मनोरंजन अभी भी कुछ देर के लिए मुझे लाइफ के बारे में भूला देता है।ये बिजनेस बहुत अच्छा है। जो लोग इस जगह को बनाते हैं वो बहुत शानदार हैं। मैं बहुत लकी हूं। साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। कुछ समय बाद आपसे मिलूंगा। मुझे हर किसी के साथ सेल्फी नहीं मिली, जिन्होंने Raw को शानदार बनाया लेकिन आप समझ सकते हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 38 में दिखा था बहुत ही जबरदस्त पलपैट मैकफी बहुत कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गए। उन्होंने अपनी कमेंट्री से सभी का दिल जीता। इसके अलावा कभी-कभी उन्होंने रिंग में तगड़ा एक्शन भी दिखाया। WrestleMania 38 का वो पल आप सभी को याद होगा जब उन्होंने विंस मैकमैहन के साथ मैच लड़ा था। विंस ने उन्हें हरा दिया था लेकिन वो मोमेंट बहुत ही खास था।इससे पहले उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी का सामना किया था। थ्योरी के खिलाफ उन्होंने शानदार जीत हासिल की थी। मैकफी और माइकल कोल की जोड़ी को Raw में सभी ने पसंद किया। कमेंट्री के दौरान दोनों की केमिस्ट्री शानदार रहती है। खैर अब मैकफी की आवाज सुनने के लिए फैंस को कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ेगा। View this post on Instagram Instagram Post