Vince McMahon से हार चुके फेमस स्टार ने WWE को कहा 'अलविदा', दिग्गज ने किया चौंकाने वाला ऐलान, भावुक प्रतिक्रिया सामने आई

WWE
जानिए WWE Raw कमेंटेटर ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? (Photo: WWE.com)

Pat McAfee Shares Heartfelt Message: WWE Raw कमेंटेटर पैट मैकेफी (Pat McAfee) का जलवा अब इस साल देखने को नहीं मिलेगा। वो अगले साल की शुरूआत में वापसी करेंगे। ईएसपीएन कॉलेज गेमडे के कारण उन्होंने ये फैसला लिया है। खैर पैट ने अब एक हार्दिक संदेश भी साझा किया है।

आप सभी को पता है कि पैट मैकेफी बहुत ही जबरदस्त कमेंट्री करते हैं। बहुत कम समय वो फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए। कमेंट्री के अलावा उन्होंने कई बार रिंग में तगड़ा एक्शन भी दिखाया। वो अपने फेमस शो में कुछ दिग्गजों का इंटरव्यू भी ले चुके हैं।

पैट मैकेफी और दिग्गज माइकल कोल हर हफ्ते रेड ब्रांड में साथ में कमेंट्री करते हैं। मैकेफी WWE के बाहर भी बहुत बड़े मीडिया स्टार हैं। मॉन्स्टर एबिस ने पैट को सोशल मीडिया पर एक संदेश भेजा। एबिस ने उन्हें धन्यवाद कहा। जवाब में पैट ने भी दिग्गज को मैसेज दिया और द ब्लूज ब्रदर्स के GIF के साथ चीयर्स टू जनवरी लिखा।

माइकल कोल भी पैट मैकेफी के जाने बहुत निराश नज़र आए। उन्होंने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

लेडीज एंड जेंटलमैन। मंडे नाइट Raw में मेरे लिए ये एक दुखद रात है। मेरे दाएं ओर ये आदमी मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। मैं ईमानदारी से कह रहा हूं क्योंकि हमने एक साथ बहुत समय गुजारा है। पैट हमें अगले कुछ महीनों के लिए छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें फुटबॉल सीजन के लिए रवाना होना है। अच्छी खबर ये है कि वो अगले साल जनवरी में वापसी करेंगे।

Raw कमेंट्री से सितंबर में माइकल कोल की भी छुट्टी हो जाएगी। मैकफी की इनर्जी बहुत ही तगड़ी है। उन्हें सुनने में सभी को मजा आता है। कोल और उन्होंने कमेंट्री टेबल पर अभी तक कुछ खास पल बिताए हैं। पैट के अगले 5 महीने तक कंपनी को अलविदा कहने के बाद फैंस भी निराश हुए होंगे। अब उनकी आवाज कुछ समय सुनाई नहीं देगी।

WWE WrestleMania 38 में मिली थी हार

पैट मैकफी WrestleMania 38 के दौरान काफी फेमस हुए थे। बड़े मंच पर उनका पहले ऑस्टिन थ्योरी के साथ मुकाबला हुआ था। उन्होंने जीत हासिल की थी। इसके बाद उनका मैच विंस मैकमैहन के साथ भी हुआ। विंस ने उन्हें हरा दिया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now