WWE: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के पहले दिन के मैच कार्ड में 7 मुकाबलों का ऐलान किया था, मगर इवेंट के दिन एक अनोखा मैच देखने को मिला जो ज्यादा देर नहीं चल पाया। रिया रिप्ली (Rhea RIpley) के नए स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन बनने के बाद द मिज़ (The Miz) और स्नूप डॉग (Snoop Dogg) रिंग में नज़र आए, लेकिन इस बीच पैट मैकेफ़ी ने जबरदस्त अंदाज में वापसी की।मैकेफ़ी ने उसी समय WrestleMania 39 के होस्ट, द मिज़ को मैच के लिए चैलेंज किया, लेकिन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इस बात का हवाला देते हुए इस चुनौती से बचते हुए दिखाई दिए कि वो इस मैच को ऑफिशियल नहीं कर सकते। मगर मैकेफ़ी ने कहा कि मिज़ नहीं तो अरीना में मौजूद 80 हजार से ज्यादा फैंस इस बारे में कुछ कर सकते हैं, लेकिन इस बीच स्नूप डॉग ने कहा कि वो डॉग फादर ऑफ WrestleMania हैं और उन्होंने ही इस मैच को ऑफिशियल किया।मैकेफ़ी ने 245 दिनों बाद रिंग में कदम रखा, लेकिन उनका मैच ज्यादा देर तक नहीं चला। वहीं इस दौरान अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर जॉर्ज किटल के साथ मिज़ का ब्रॉल देखने लायक रहा। मैच का अंत तब हुआ जब मैकेफ़ी ने पंट किक लगाने के बाद मिज़ को पिन किया। वहीं कमेंट्री टेबल पर बैठे कोरी ग्रेव्स हर बार की तरह पैट मैकेफ़ी का मज़ाक बनाते नज़र आए।पैट मैकेफ़ी ने WWE SummerSlam 2022 में लड़ा था आखिरी मैचsaiko@chrisanderson85With his loss to Pat McAfee at SummerSlam 2022, Baron Corbin is now winless in his last 17 pay-per-views bouts, dating back almost 3 years.His last pinfall victory came over Roman Reigns at the “Tables, Ladders and Chairs” show in Dec 2019. #SmackDown #WWECastle #WWERAWWith his loss to Pat McAfee at SummerSlam 2022, Baron Corbin is now winless in his last 17 pay-per-views bouts, dating back almost 3 years.His last pinfall victory came over Roman Reigns at the “Tables, Ladders and Chairs” show in Dec 2019. #SmackDown #WWECastle #WWERAWसाल 2022 में जून महीने के एक Raw एपिसोड में बैरन कॉर्बिन को मैडकैप मॉस के खिलाफ हार मिली थी, जिसके बाद पैट मैकेफ़ी ने कॉर्बिन को कन्फ्रंट कर इस दुश्मनी की शुरुआत की थी। वहीं Money in the Bank 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट के ऑफ-एयर होने के बाद कॉर्बिन ने मैकेफ़ी को कन्फ्रंट करते हुए उनकी SummerSlam 2022 के लिए चुनौती को स्वीकार किया।उनका SummerSlam 2022 में मैच हुआ, जिसमें 10 मिनट से भी ज्यादा समय तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। उनके मैच का अंत तब हुआ जब मैकेफ़ी ने रेफरी की नज़रों से बचते हुए कॉर्बिन को लो-ब्लो लगाने के बाद पावरबॉम्ब हिट किया और पिन के जरिए बड़ी जीत दर्ज की थी। आपको याद दिला दें कि वो उनकी WWE में सबसे पहली जीत रही थी और अब मेनिया में उन्होंने अपने रेसलिंग करियर का केवल दूसरा मैच जीतने में सफलता पाई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।