जबसे WWE ने रोमन रेंस की कंपनी की वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के आरोप में सस्पेंड किया है। तब से लोग इसके बारे में तरह तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि ये WWE द्वारा उठाया गया सही कदम है, जबकि दूसरे लोग इससे सहमत नहीं है। हालांकि जिस तरीके से WWE इस हालात से निपटी है, उसे देखकर बहुत सारे लोगों का मानना है कि इसकी वजह से रोमन रेंस के करियर पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। वापिस आने के बाद रोमन रेंस वही पॉजीशन फिर से हासिल कर लेंगे। हमनें आपको कुछ दिन पहले ही बताया था कि क्रिस जैरिको का मानना है कि WWE द्वारा रोमन रेंस को सस्पेंड करना काफी स्मार्ट मूव है। WWE के एक और लेजेंड का मानना भी कुछ ऐसा ही है। WWE हॉल ऑफ फेमर पैट पैटरसन ने हाल ही में न्यूज़ वीक के तुफायेल अहमद को इंटरव्यू दिया। हालांकि वो पूरा इंटरव्यू अभी पब्लिश नहीं हुआ है। लेकिन उन्होंने इस इंटरव्यू के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी।
अब WWE किस तरीके से रोमन रेंस के करियर को हैंडल करती है, ये देखने वाली बात होगी।