सीएम पंक के एकदम WWE को छोड़ने के बाद से अभी तक हार्डकोर रैसलिंग फैंस को उनकी कमी खलती है। द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने WWE के अंदर काफी कुछ बदलने की कोशिश की, खासकर जिस तरह वहां छोटे स्टार्स के साथ बर्ताव होता था। WWE यूनिवर्स किस कदर सीएम पंक से प्यार करते हैं और वो उन्हें मिस करते हैं उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी भी एरीना में पूरे टाइम वो उनका नाम चैंट करते रहते हैं। कई फैंस अभी भी यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर क्या गलत हुआ और पंक के पूर्व एडवोकेट ने इस मामले में अपनी राय रखी। सीएम पंक जितने समय भी WWE में रहे, वो पूरी तरह से विवादों से घिरे रहे। उनके करियर की शुरूआत स्ट्रेट ऐज के लीडर के तौर पर हुई और इसके अलावा वो कभी भी हकीकत और फिक्शन के बीच का फर्क बताने से पीछे नहीं हटे। पंक एक ऐसे सुपरस्टार थे, जो हमेशा ही फैंस को सच बताते रहते थे। हालांकि शुरूआत से ही पंक को WWE यूनिवर्स का समर्थन नहीं मिलता था, बल्कि पाइप बॉम्ब कांड के बाद से वो फैंस के चहेते बने। पंक ने कंपनी को छोड़ने से पहले कहीं कारण दिए और कोल्ट कोबाना "आर्ट ऑफ रैसलिंग" पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि वो बस सबको बताना चाहते थे कि वो WWE से कितना नाखुश थे और ऐसा लगता है, जैसे पाइप बॉम्ब प्रोमो में काफी सच्चाई थी। हाल ही में जिम रॉस के साथ एक प्रोग्राम में शामिल होने वाले पॉल हेमन से एक फैन ने सीएम पंक से सम्बंधित सवाल पूछा, जिसके जवाब में हेमन ने कहा," वो WWE में ज्यादा खुश नहीं थे और वो हमेशा से ही ओवरअचीवर रहे हैं। एक समय आ गया, जब उनके लिए WWE के लिए सारा जज्बा खत्म हो गया था और उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए WWE से जाने का फैसला किया। "अब वो ऐसा कुछ कर रहे हैं, जिससे उन्हें खुशी मिल रही है, तो वो उन्हें करते रहना चाहिए। आप यह मैं क्या सोचते हैं, यह बात इतनी मायने नहीं रखती। अंत में हम सब पंक को सफल होते हुए देखना चाहते हैं।"
पॉल हेमन के क्लाइंट ब्रॉक लैसनर नो मर्सी पीपीवी में अपने टाइटल को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो सीएम पंक अभी भी अपने MMA की ट्रेनिंग में लगे हुए हैं।