UFC 200 में ब्रॉक लेसनर की धमाकेदार जीत के बाद WWE फैन्स को ये उम्मीद थी कि इस हफ्ते की रॉ में खुद ब्रॉक लेसनर या फिर पॉल हेमन समरस्लैम मैच को लेकर प्रमोट करने आएँगे। लेकिन अगर आप भी इसी उम्मीद में बैठे हैं, तो शायद आपको निराश होना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, न ही ब्रॉक और न ही हेमन कल होने वाली रॉ में मौजूद रहेंगे। ऐसी उम्मीद थी कि पॉल हेमन समरस्लैम में होने वाले मैच के बारे में बोलने आएँगे लेकिन वो अपने निजी कामों में व्यस्त हैं। वो फ़िलहाल लास वेगास में थे लेकिन इनसाइड द रोप्स के शो के लिए वो यूके जाने वाले हैं। इसीलिए लेसनर और हेमन के फैन्स को निराशा ही हाथ लगने वाली है। गौरतलब है कि समरस्लैम में ब्रॉक लेसनर का सामना काफी महीनों बाद वापसी कर रहे रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। रैंडी खुद अगले हफ्ते होने वाली ड्राफ्ट के बाद ही WWE में लौटेंगे। हालाँकि ये उम्मीद है कि WWE, लेसनर के UFC जीत का भरपूर फायदा उठाएगी। WWE इसके लिए प्रोमो वीडियो तैयार कर सकती है लेकिन माइक पर जो काम पॉल हेमन करते हैं, उसकी बराबरी कोई नही कर सकता है।