WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रिडल (Riddle) के खिलाफ रोमन रेंस (Roman Reigns) के सफलतापूर्वक टाइटल डिफेंड को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद रोमन ने पहली बार टीवी पर अपने टाइटल को डिफेंड किया था। हेमन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोमन की इस जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी है। हेमन ने लिखा,हर दिन हर मोमेंट में द ट्राइबल चीफ ने अपनी पोजीशन को डिफेंड किया है। वह अपनी ख्याति को लेकर रेस्ट नहीं करते हैं। निरंतरता उनके लिए ही है क्योंकि कोई भी उनसे यह चीज नहीं ले सकता है।WWE@WWE"Where you at @RandyOrton?" @WWERomanReigns4264412"Where you at @RandyOrton?" @WWERomanReigns https://t.co/FtOJlKyeP0WWE SmackDown में रोमन रेंस के सामने फिर से आए हैं ब्रॉक लैसनरSmackDown में रिडल के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद रोमन रेंस को वापसी कर रहे ब्रॉक लैसनर का सामना करना पड़ा। WrestleMania 38 के बाद पहली बार लैसनर को WWE में देखा गया है। लैसनर ने रोमन पर F5 से हमला किया था और इसके बाद WWE ने इस साल के SummerSlam में लैसनर और रोमन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच फिक्स किया।इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई मुकाबले देखने को मिल चुके हैं, लेकिन इस बार WWE यूनिवर्स क्रिएटिव डायरेक्शन से नाखुश दिखा। हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी ने हाल ही में कहा है कि कंपनी लैसनर और रोमन के बीच की फिउड में तीसरा सुपरस्टार भी ला सकती है। हेनरी ने कहा,बहुत से लोग हैं जो नहीं चाहते कि ब्रॉक टाइटल जीते। उन्हें लगता है कि उनके पास रोमन को हराने का अच्छा मौका है। अगर हम ये स्टोरी दिखाए तो कैसा रहेगा? आपके पास ऐसा व्यक्ति है जो रोमन पर हाथ आजमाना चाहता है, लेकिन मैं आवश्यक रूप से लैसनर को नहीं चाहता हूं। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हमें रोमन रेंस की मदद करनी चाहिए और आप बैकसाइड में स्टोरी बता सकते हैं। इसके बाद आप उस व्यक्ति और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच बना सकते हैं।"WWE@WWEJUST ANNOUNCED: @BrockLesnar will challenge @WWERomanReigns for the Undisputed WWE Universal Title in a Last Man Standing Match at #SummerSlam! @HeymanHustle 🎟 ms.spr.ly/6018bYXpj215793633JUST ANNOUNCED: @BrockLesnar will challenge @WWERomanReigns for the Undisputed WWE Universal Title in a Last Man Standing Match at #SummerSlam! @HeymanHustle 🎟 ms.spr.ly/6018bYXpj https://t.co/uHRM4RWUA3WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।