सीएम पंक का WWE में करियर कंपनी के साथ मतभेद के कारण छोटा रह गया, लेकिन इस बीच उन्होंने जितनी भी सफलता हासिल की, उसके पीछे बड़ा हाथ उनके मैनेजर पॉल हेमन का था। हेमन के अंडर ही पंक रिकॉर्ड समय के लिए WWE चैम्पियन रहे और तमाम बड़ी फिउड का हिस्सा रहे। हालांकि पंक ने कभी इस चीज़ के बारे में सोचा नहीं होगा कि जिस हेमन के साथ उन्होंने इतनी सफलता हासिल की, वो एक दिन एक दूसरे के जानी दुश्मन बन जाएंगे। साल 2013 में कुछ ऐसा ही हुआ मनी इन द बैंक पीपीवी में पॉल हेमन द्वारा सीएम पंक को धोखा देने के बाद से इस बड़ी फिउड शुरू हुई। इस दुश्मनी में नया मोड आया 26 अगस्त को हुए रॉ के एपिसोड में, जहां सीएम पंक का सामना हुआ कर्टिस एक्सल से और उस मैच में अगर पंक जीते, तो पॉल हेमन को रिंग में आकर लड़ना ही होगा। कर्टिस एक्सल ने पंक को चैलेंज करने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो इसमें पूरी तरह से नाकाम रहे और पंक ने आसानी से एक्सल को हरा दिया। इसके बाद शर्त अनुसार हेमन को रिंग में आने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था, लेकिन हेमन इससे बचने के लिए भाग रहे थे, तभी गार्ड्स हेमन को लेकर रिंग में लेकर आए। पंक जैसे हेमन के खिलाफ जाने लगे पीछे से एक्सल ने पंक के ऊपर हमला कर दिया, उसके बाद हेमन और एक्सल ने पंक के हाथ बांध दिए। इसके बाद पंक ने वापसी की कोशिश की, लेकिन एक बार फिर 2 ऑन 1 अटैक के कारण वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। इसके बाद हेमन ने केंडो स्टिक से पंक के ऊपर हमला कर दिया और वो उनकी चेस्ट के ऊपर मारते हुए कह रहे थे कि मैंने तुम्हें बनाया और तुमने मुझे धोखा दिया, मेरा दिल तोड़ा। पंक की जो धुनाई हेमन ने की थी, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।