WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले साल से कम बिजी शेड्यूल में काम करना शुरू कर दिया है। अब जबकि, रोमन रेंस के टाइटल गंवाने का खतरा बढ़ चुका है, पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में उनके ब्रेक पर जाने को लेकर बात की। बता दें, पॉल हेमन साल 2020 से रोमन रेंस के साथ स्पेशल काउंसिल के रूप में काम कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन ने हाल ही में SI Media को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या इस साल अगस्त में होने जा रहे SummerSlam के बाद वो और रोमन रेंस ब्रेक पर जाने वाले हैं। इसका जवाब देते हुए पॉल हेमन ने कहा-"हम यहां कुछ काल्पनिक चीज़ों के बारे में बात कर रहे हैं। मेरा ध्यान इस वक्त ट्राइबल चीफ रोमन रेंस के लिए स्पेशल काउंसिल और वाइज मैन के रूप में काम करने पर है। अगर हम लोग ब्रेक लेते हैं तो कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो कि मैं खाली समय में कर सकता हूं।"द ब्लडलाइन लीडर बनने के बाद से ही रोमन रेंस ने पिछले तीनों सालों से WWE पर दबदबा बना रखा है। बता दें, रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 915 दिन बीत चुके हैं।रोमन रेंस WWE में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे कर पाएंगे View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने 915 दिन हो चुके हैं और वो आने वाले 85 दिनों तक इस टाइटल को होल्ड करके यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे करना चाहेंगे। हालांकि, इस वक्त ट्राइबल चीफ के सामने कोडी रोड्स नाम का बहुत बड़ा खतरा पैदा हो चुका है।कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ चुकी है कि कोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस को हराकर उनसे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत जाएंगे। अगर ऐसा है तो रोमन रेंस का 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप होल्ड करने का सपना अधूरा रह जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।