तो कुछ दिनों से WWE में एक दुशमनी की सबसे ज़्यादा बात हो रही है, और वो दुश्मनी है गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर की लड़ाई। अभी तक इस विषय पर WWE ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन आए दिन दोनों पक्ष इस बारे में कुछ न कुछ बोल रहे हैं। आपको बता दें की कुछ दिनों पहले जब गोल्डबर्ग ने WWE के गेम 2k17 में आने का विचार किया था, उसी समय से लोग इस बारे में बात कर रहे थे की गोल्डबर्ग जल्द WWE में वापसी कर सकते हैं। गोल्डबर्ग ने हालांकि कल तक इस बारे में कुछ नहीं कहा था, लेकिन उससे पहले वो ब्रॉक के बारे में कई बयान दे चुके थे। उन्होने कल ESPN से बात करते हुए इस बात के संकेत दिए की वो अभी कोई भी निर्णय लेने तक नहीं पहुंचे हैं। लेकिन इस इंटरव्यू में वो वापसी के लिए काफी पॉज़िटिव दिख रहे थे। इस बात पर अब ब्रॉक के एडवोकेट पॉल हेमन भी नज़र बनाए हुए हैं। उन्होने कल ट्वीटर पर एक ट्वीट करके गोल्डबर्ग को चेतावनी दी। उन्होने इस ट्वीट में कहा:"मैं आपको सम्मान के साथ बताना चाहता हूँ की आप WWE के गेम 2k17 की फेंटेसी को रिऐलिटि ब्रॉक लैसनर के साथ कृपया करके कन्फ्युज़ ना करें।"
इस वक़्त लोग एक बात की चर्चा कर रहे हैं की सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक के सामने गोल्डबर्ग आ सकते हैं। इंटरनेट पर चल रही खबरों के अनुसार गोल्डबर्ग अब WWE के साथ काफी मीटिंग कर रहे हैं। हमारी नज़र भी इस वापसी पर बनी रहेगी। वैसे गोल्डबर्ग को लड़े हुए पूरे 12 साल गुज़र गए हैं, और वो किस शेप में हैं इस बात पर भी सभी लोगों की आने वाले समय में नज़र होगी।