रॉयल रंबल 2018 में ब्रॉक लैसनर, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। और इसके लिए जद्दोजहद शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर रॉयल रंबल को लेकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भविष्यवाणी की हैं। पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस मैच को लेकर ट्वीट किया और कहा कि,ब्रॉक लैसनर मशीन हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन मॉन्स्टर हैं। जब दोनों रिंग में एंट्री करेंगे तो सच कहूं तो फिर एक ही चीज होगी मार-काट।
इसके बाद पॉल हेमेन ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया और कहा कि अगर ब्रॉन ने हत्या के लिए कहा है तो मैं ये कहूंगा कि सुपलैक्स सिटी द्वारा एक एफ-5 तो उन्हें पड़ना ही चाहिए। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में ही पॉल हेमेन और ब्रॉक लैसनर रॉ में नजर आए। कर्ट एंगल ने लैसनर, स्ट्रोमैन और केन के बीच मैच का एलान किया। लैसनर यहां पर अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। कई लोगों का मानना है कि ये अभी तक का सबसे शानदार मैच होगा। 28 जनवरी को रॉयल रंबल का आयोजन होगा।