रॉयल रंबल 2018 में ब्रॉक लैसनर, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। और इसके लिए जद्दोजहद शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर रॉयल रंबल को लेकर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भविष्यवाणी की हैं। पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस मैच को लेकर ट्वीट किया और कहा कि,ब्रॉक लैसनर मशीन हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन मॉन्स्टर हैं। जब दोनों रिंग में एंट्री करेंगे तो सच कहूं तो फिर एक ही चीज होगी मार-काट।
A beast, a machine, and a monster will enter the ring at #RoyalRumble. I promise one thing...CARNAGE!!!
— Braun Strowman (@BraunStrowman) December 20, 2017
इसके बाद पॉल हेमेन ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया और कहा कि अगर ब्रॉन ने हत्या के लिए कहा है तो मैं ये कहूंगा कि सुपलैक्स सिटी द्वारा एक एफ-5 तो उन्हें पड़ना ही चाहिए। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में ही पॉल हेमेन और ब्रॉक लैसनर रॉ में नजर आए। कर्ट एंगल ने लैसनर, स्ट्रोमैन और केन के बीच मैच का एलान किया। लैसनर यहां पर अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। कई लोगों का मानना है कि ये अभी तक का सबसे शानदार मैच होगा। 28 जनवरी को रॉयल रंबल का आयोजन होगा।