रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। इस दुश्मनी की शुरुआत WWE द्वारा की जा चुकी है, हालांकि अभी तक रेंस और लैसनर का रिंग में आमना-सामना नहीं हुआ है। WWE ने पिछले एपिसोड में एलान किया था कि अगली रॉ में लैसनर और रोमन रेंस के बीच सैगमेंट होगा। WWE ने मिनीपोलिस में हुए लाइव इवेंट के दौरान रोमन और लैसनर के बीच होने वाले सैगमेंट को लेकर सवाल किया। WWE के एंकर द्वारा सवाल किया गया कि मंडे नाइट रॉ में लैसनर और रोमन रेंस के सैगमेंट में क्या होगा। इस सवाल को सुनने के बाद लैसनर हंसते रहे और हंसते हुए वहां से चले गए। What does @HeymanHustle​ have planned for @BrockLesnar​ and @WWERomanReigns​' face-to-face this Monday on #RAW? Just wait, @WWEUniverse... #WWEMinny pic.twitter.com/S7lkXADCAf — WWE (@WWE) March 10, 2018 आपको बता दें कि एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद हुई रॉ में रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होना था। पॉल हेमन ने पहले से ही एलान कर दिया था कि चैंबर पीपीवी के बाद रॉ में लैसनर आए। लेकिन सभी को चौंकाते हुए वहां ना तो ब्रॉक लैसनर आए और ना ही पॉल हेमन। उसके बाद रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर की WWE के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाए थे और उनकी जबरदस्त तरीके से बेइज्जती की। WWE ने उसके बाद एलान किया कि एलिमिनेशन चैंबर के बाद अगले हफ्ते की रॉ में पॉल हेमन आएंगे। रोमन रेंस और पॉल हेमन का रॉ के मेन इवेंट में आमना-सामना हुआ। रोमन रेंस और पॉल हेमन ने एक दूसरे को लेकर कटाक्ष किया। द बिग डॉग ने हेमन को आखिरी में बोला था कि लैसनर को कह देना को वो प्रोमो करने के लिए नहीं बल्कि फाइट करने के लिए तैयार होकर आएं। अब फास्टलेन पीपीवी के बाद होने वाली रॉ में इन दोनों सुपरस्टार्स की टक्कर होना तय है। दोनों के बीच तीखे प्रोमो होंगे या फिर हाथापाई होगी, इसके लिए इंतजार करने की जरूरत है।