हाल ही में Paste Magazine ने पॉल हेमन का इंटरव्यू लिया। इस बातचीत के दौरान उनसे मौजूदा रोस्टर के ब्रेक आउट स्टार्स के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में हेमन ने सैथ रॉलिंस और द उसोज की काफी तारीफ की। पॉल हेमन को ऑल टाइम शानदार WWE मैनेजर के तौर पर देखा जाता है, उन्होंने कई वर्ल्ड चैंपियंस के साथ काम किया है। मौजूदा समय में हेमन यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट की भूमिका में नजर आ रहे हैं और वो रैसलमेनिया में होने वाले लैसनर vs रोमन रेंस के मैच के समय भी बीस्ट के साथ ही होंगे। रैसलमेनिया 34 के बाद इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर WWE को छोड़ सकते हैं और यह अफवाह भी सामने आ रही है कि पॉल हेमन WWE के साथ ही रहेंगे। हेमन ने सैथ रॉलिंस की तारीफ करते हुए कहा, "सैथ रॉलिंस टीवी के ऊपर एक घंटे से ऊपर तक लड़े और उनका प्रदर्शन काफी समय से शानदार ही रहा है। मेरे हिसाब से अगर रॉलिंस को मौका दिया जाएगा, तो वो हमेशा ही शानदार प्रदर्शन करेंगे।" रॉलिंस के अलावा हेमन ने मौजूदा स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, "उसोज इस समय स्मैकडाउन में शानदार काम कर रहे हैं। उनका प्रदर्शन देखने लायक है और आने वाले समय के सबसे बड़े स्टार बनने की राह पर है।" सैथ रॉलिंस, द उसोज और डेनियल ब्रायन तीनों ही रैसलमेनिया में होने वाले मैचों का हिस्सा होने वाले हैं। यह तीनों ही शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और हेमन की नजर भी इन तीनों पर होगी। पॉल हेमन ने जो बातें सैथ रॉलिंस और द उसोज के बारे में कही है, वो सब सच है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है और इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में वो इसी तरह काम करते रहेंगे।