पॉल हेमन ने ट्विटर पर समोआ जो द्वारा रॉ में अटैक के बाद में विचार पोस्ट किए हैं। मंडे नाइट रॉ के बाद पॉल हेमन ने साफ शब्दों में समोआ जो को सावधान रहने की हिदायत दे दी है।
समोआ जो ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए एक्सट्रीम रूल्स में चार सुपरस्टार्स को हरा कर खुद को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बना लिया है। समोआ जो एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस , फिन बैलर और ब्रे वायट को हराकर टॉप पोजीशन पर पहुंचे हैं। फिन बैलर को कोकीना क्लच में पकड़ कर समोआ जो ने जीत दर्ज की थी। पीपीवी के बाद समोआ जो रॉ में अपना प्रोमो कर रहे थे कि तभी रिंग में पॉल हेमन पहुंच गए और उन्हें ब्रॉक के खिलाफ सावधान करने लगे। हालांकि समोआ ने साफ किया कि वो ब्रॉक से नहीं डरते बल्कि लैसनर को उनसे डरने की जरुरत है। जिसके बाद समोआ जो ने पॉल हेमन को कोकीना क्लच में पकड़ लिया और रेफरी की मदद से पॉल को बचाया गया।Soak in the moment, @SamoaJoe. It's your moment in the spotlight. You've wanted this notoriety. Now you have it! https://t.co/kOaykFEImM
— Paul Heyman (@HeymanHustle) June 6, 2017