Roman Reigns: पॉल हेमन (Paul Heyman), WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन मैनेजर्स में से एक रहे हैं। इस हफ्ते रॉ (Raw) में जब ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की एंट्री हुई तो रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हेमन की वफादारी पर सवाल खड़े किए थे। अब ट्राइबल चीफ के वाइज़ मैन ने एक बार फिर लैसनर की तारीफ की है।
आपको याद दिला दें कि Sportskeeda ने हाल ही में उस लम्हे का फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जब 2014 में लैसनर ने द अंडरटेकर की ऐतिहासिक WrestleMania स्ट्रीक का अंत किया था। वहीं पॉल हेमन ने अब Sportskeeda की इसी तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया और साथ ही द बीस्ट को सबसे महान रेसलर होने की संज्ञा दी।
आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले जब Roman Reigns और ब्रॉक लैसनर की फिउड चल रही थी, उस समय भी ट्राइबल चीफ ने पॉल हेमन की अपने प्रति वफादारी पर सवाल उठाए थे। Raw के हालिया एपिसोड में जब लैसनर ने कोडी रोड्स का साथ देने के लिए एंट्री ली, तब हेमन ने द बीस्ट की एंट्री के बारे में जानकारी होने के सवाल पर ना में सिर हिलाया था। मगर अब उनका लैसनर की तारीफ करना कुछ और ही संकेत दे रहा है।
Paul Heyman ने WWE में Cody Rhodes की Roman Reigns के खिलाफ हार की तुलना The Undertaker की स्ट्रीक टूटने से की
BT Sport को दिए एक हालिया इंटरव्यू पॉल हेमन से कोडी रोड्स की Roman Reigns के खिलाफ हार के बाद मिल रहे नेगेटिव रिएक्शन को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में हेमन ने कहा:
"WrestleMania 39 में कोडी रोड्स की हार के बाद मिला रिस्पॉन्स पिछले हफ्ते से ज्यादा जबरदस्त रहा। इस बार हमें उन लोगों का जुनून दिखाई दिया, जो कोडी रोड्स को पसंद करते हैं, लेकिन अंत में उन्हें कोडी के कारण निराशा झेलनी पड़ी। उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया बल्कि हमारे कारण लोगों में निराशा के भाव आए थे। हमने कोडी रोड्स को जीत से दूर रखने में सफलता पाई। रोमन रेंस ने उस खास मोमेंट से कोडी रोड्स और फैंस को वंचित रख दिया।"
आपको याद दिला दें कि कोडी रोड्स WrestleMania 39 के मेन इवेंट में रोमन रेंस को हराने के बहुत करीब आ गए थे, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में सोलो सिकोआ द्वारा लगाया गया समोअन स्पाइक, द अमेरिकन नाइटमेयर की हार का कारण बना।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।