WWE सुपरस्टार पॉल हेमन ने हाल ही में द रिंगर को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान उऩ्होंने हेमन ने यहां पर कई मुद्दों पर बातचीत की। रैसलिंग बिजनेस को लेकर उन्होंने बहुत बात की। अंडरटेकर के साथ, और नए रैसलर के मैनेजर बनने को लेकर चर्चा की। 1990 में जब पॉल हेमन WCW में थे तब वो अंडरटेकर के मैनेजर थे। रिंग में इन दोनों के अलग-अगल नाम थे। विंस मैकमैहन के कहने पर पॉल हेमन अंडरटेकर के साथ आए थे। अंडरटेकर को बनाने में भी कहीं ना कहीं हेमन का बड़ा हाथ हैं। क्योंकि पॉल हेमन का रिंग में जवाब देने वाला कोई नहीं हैं। इंटरव्यू में जब उनसे अंडरटेकर को मैनेज करने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि,"जब मुझे ये जिम्मेदारी दी गई थी तो मैं एक दम से चौंक गया था। क्योंकि नई इंडस्ट्री में एकदम से ये सब मिलना काफी आश्चर्यचकित होता हैं" पॉल हेमन ने इसके बाद अन्य रैसलर्स की भी जिम्मेदारी लेने की बात कही। फिलहाल वो ब्रॉक लैसनर के साथ हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि वो फ्यूचर में उनका साथ छोड़कर किसी और को मैनेज करते हुए नजर आ सकते हैं। उऩका कहना था कि,"मैं कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखता हूं। क्षमता के अनुरूप काम करता हूं। और जो काम करता हूं उसका पूरा मजा लेता हूं। मैं इस बिजनेस में शुरूआती दौर से हूं। इसलिए मुझे रिस्क लेने में डर नहीं लगता हैं।" इस समय पॉल हेमन यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ है। सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स के साथ ब्रॉक लैसनर का मुकाबला होगा। इस रविवार को इस पीपीवी का आयोजन होगा। इसके अलावा यहां पर कई बड़े मैच भी होंगे। ब्रॉक लैसनर का साथ हेमन काफी लंबे वक्त से दे रहे हैं। अंडरटेकर के साथ भी वो काफी समय तक रहे है। उनके जैसा मैनेजर दूसरा अभी तक WWE में कोई आया नहीं हैं।