स्मैकडाउन के एपिसोड में डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स ने मंडे नाइट रॉ में हुए पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर के प्रोमो का जवाब दिया। हालांकि इसके बाद द एडवोकेट पॉल हेमन भी चुप नहीं बैठे। ब्लू ब्रांड में एजे और ब्रायन ने पॉल हेमन की नकल उतारी।
Ladies and gentlemen, his name is @WWEDanielBryan, and (just for tonight) he is the ADVOCATE for @WWE Champion @AJStylesOrg! #SDLive pic.twitter.com/Qb7TyJJbgq
— WWE (@WWE) November 15, 2017
लैसनर और पॉल हेमन ने इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में दस्तक दी थी और सर्वाइवर सीरीज में होने वाले चैंपियन Vs चैंपियन मैच के लिए स्टाइल्स के स्किल्स की तारीफ की। जबकि उन्होंने ये भी साफ किया कि अच्छे रैसलर के तौर पर वो कभी भी लैसनर जैसे सुपरस्टार को हरा नहीं पाएंगे। वहीं इस हफ्ते ब्रायन ने सभी बातों को किनारे करते हुए सर्वाइवर सीरीज से पहले WWE के नए चैंपियन एजे स्टाइल्स को बुलाया। जैसे ही स्टाइल्स ने रिंग में कदम रखा , तभी ब्रायन ने बताया कि वो स्टाइल्स के एडवोकेट है जिसको स्टाइल्स ने भी कबूल किया। ब्रायन ने पॉल हेमन के अंदाज में ही बात करते हुए कहा कि स्टाइल्स ऐसे रैसलर है जो लैसनर को मात दे सकते हैं। अब इस घटना के बाद हेमन ने दो ट्वीट करके ब्रायन को जवाब दिया है। पहले ट्वीट में हेमन ने ब्रायन की इज्जत की और उसको मजाक में लिया। पॉल ने कहा कि ब्रायन ने जो किया वो सही है लेकिन उन्होंने उनकी नकल क्यों उतारी।
. @WWE Thank you @WWEDanielBryan for a most flattering imitation. I've never been compelled to imitate you, but why would I want to be YOU? Although, I must confess, I have nothing but respect for you. (and very little of that)! https://t.co/RKYqQlKuPN — Paul Heyman (@HeymanHustle) November 15, 2017
जबकि दूसरे ट्वीट में हेमन अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि लैसनर के हाथों हारने के बाद भी वो एजे स्टाइल्स की तारीफ करते रहेंगे क्योंकि वो एक अच्छे सुपरस्टार हैं।
. @WWE The role of an #Advocate is 2 spin 2 the @WWEUniverse, but speak brutal blunt truth 2your client. @AJStylesOrg has been sorely misled by @WWEDanielBryan. I continue 2 admire AJ's talent and still look forward 2 extolling his virtues after he's victimized by @BrockLesnar! https://t.co/yhFgJLjZj0
— Paul Heyman (@HeymanHustle) November 15, 2017
खैर, लैसनर से ब्लू ब्रांड में कदम नहीं रखा था, अब ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स को फैंस सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में देख सकते हैं। ये पहली बार होगा जब लैसनर और स्टाइल्स का मैच फैंस के सामने होगा । देखना होगा कि इस ऐतिहासिक मैच में क्या देखने को मिलता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये साल का यादगार मैच होने वाला है।