Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE SummerSlam 2020 में हील किरदार में वापसी की थी। उनके हील किरदार से भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि पॉल हेमन (Paul Heyman) उन्हें मैनेज कर रहे थे। अब एक हालिया इंटरव्यू में हेमन ने खुलासा करते हुए बताया है कि वो किन सुपरस्टार्स के साथ काम करना चाहते थे।
Tetragrammaton पॉडकास्ट पर हेमन ने बताया कि वो किन रेसलर्स के साथ काम करने के इच्छुक थे। इन नामों में Roman Reigns, रोंडा राउज़ी और ब्रॉक लैसनर भी शामिल रहे। उन्होंने कहा:
"वो इस बात पर अधिक चर्चा नहीं करते कि आप मेरे कैरेक्टर को किस स्थिति में देखना अधिक पसंद करते हैं। मैं जिन रेसलर्स के साथ काम करना चाहता था, उनमें रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउज़ी भी शामिल रहीं। रोंडा उस समय प्रेग्नेंट थीं, ब्रॉक वापस नहीं आने वाले थे, जिससे मेरे साथ अलायंस का एकमात्र विकल्प रोमन रेंस ही थे।"
जब रोमन रेंस की दुश्मनी ब्रॉक लैसनर से शुरू हुई, तब उसमें पॉल हेमन का एंगल भी चार चांद लगा रहा था। वहीं इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि हेमन ने भी ट्राइबल चीफ के किरदार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है।
WWE यूनिवर्स ने Roman Reigns और Paul Heyman की टीम को बहुत पसंद किया
WWE SummerSlam 2020 के बाद Roman Reigns और पॉल हेमन का अलायंस शुरू हुआ, जो बहुत थोड़े समय में बड़े आकर्षण का केंद्र बन गया था। काफी लोग उम्मीद करने लगे थे कि उन्हें बहुत जल्द कुछ आइकॉनिक स्टोरीलाइन या एंगल देखने को मिलने वाला है।
रोमन रेंस और पॉल हेमन को साथ आए 3 साल बीत चुके हैं और दोनों ने मिलकर द ब्लडलाइन को इतिहास के सबसे डॉमिनेंट फैक्शंस में से एक बनाने में अहम योगदान दिया है। हालांकि इन दिनों द ब्लडलाइन टूटने की कगार पर आ पहुंचा है क्योंकि जिमी उसो ने ट्राइबल चीफ पर अटैक कर दिया था, लेकिन हेमन अब भी रोमन को एक्नॉलेज करते हुए उनके साथ बने हुए हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं