WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) का मौजूदा रन शानदार चल रहा है। पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में रोमन रेंस के इस रन के पीछे का मोटिवेशन बताया। पॉल हेमन ने यहां पर मौजूदा WWE चैंपियन बिग ई (Big E) की भी सराहना की। SI.com’s Week in Wrestling को पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया और रोमन रेंस को लेकर बड़ी बात कही।
WWE में रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है
पिछले साल अगस्त में रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था। इसके एक हफ्ते बाद ही रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। पॉल हेमन भी लैसनर को छोड़कर रोमन रेंस के साथ आ गए। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 450 दिन से भी ज्यादा हो गए। ये चैंपियनशिप रन रोमन रेंस का जबरदस्त चल रहा है। पॉल हेमन ने रोमन रेंस के इस रन को लेकर कहा,
बिग ई की हार मैंने Survivor Series में नहीं देखी। मैंने सिर्फ रोमन रेंस की शानदार जीत देखी। न्यू डे का साथ नहीं मिलने के बाद भी रोमन रेंस के सामने बिग ई खड़े रहे। Survivor Series में जीत हासिल कर रोमन रेंस ने अपना स्टेटमेंट दे दिया। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में रोमन रेंस के लेवल पर इस समय कोई नहीं है। पिछले साल रोमन रेंस ने महामारी के बाद वापसी की थी। उन्होंने बेस्ट बनने के लिए वापसी नहीं की बल्कि ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम सुपरस्टार बनने के लिए वापसी की। ये ही एक मोटिेवेशन फैक्टर है जो रोमन रेंस को आगे बढ़ाता है। पब्लिक के सामने भी रोमन रेंस ये ही बात सोचकर जाते हैं।
रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन बहुत ही शानदार इस समय चल रहा है। WWE ने आगे भी रोमन रेंस के लिए अच्छा प्लान तैयार किया है। कई रिकॉर्ड रोमन रेंस आने वाले समय में अपने नाम करेंगे। जॉन सीना, डेनियल ब्रायन, ऐज और जॉन सीना जैसे दिग्गजों को लैसनर हरा चुके हैं। रोमन रेंस की जीत का सिलसिला लगातार जारी है। अगले साल भी वो कई नए कारनामे WWE में करेंगे।