पॉल हेमन बोले, ब्रॉक लैसनर का अगला कदम चौंकाने वाला हो सकता है

Ankit

Fight Society podcast में पॉल हेमन ने शिरकत की थी। इस पोडकास्ट में बीस्ट के वकील पॉल हेमन ने कहा कि लैसनर काफी मेहनती है, उन्हें हार्ड वर्क करना अच्छा लगता है और उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी अगर लैसनर आगे भी लड़ते रहे। ब्रॉक लैसनर ने अपने रिकोर्ड को सुधारते हुए गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 में मात दी और यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब जीता। ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को 10 सुपलैक्स मारे उसके बाद F5 मारके मैच जीता। गोल्डबर्ग पर रैसलमेनिया में जीत की बात करते हुए पॉल ने कहा कि ब्रॉक ने अपनी मंजिल और अपने कद को खुद ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।पॉल के मुताबिक ब्रॉक ने रैसलिंग में काफी दमदार प्रदर्शन किया है बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को चित किया है। ब्रॉक की निगाहें अब अक और धमाकेदार मैच पर है। साल 2004 की याद ताजा करते हुए पॉल ने बताया कि जब ब्रॉक को Minnesota Vikings टीम से बाहर हुए थे तो उनकी सेहत में काफी तकलीफ आई थी। ब्रॉक को काफी चोटे लगी थी वो घायल थे, लेकिन उन्होंने खुद को फिट किया और अपना लक्ष्य बनाया। ब्रॉक जो गोल बनाते है उसे हासिल करके ही दम लेते है। हेमन के मुताबिक वो बेसबॉल के लिए भी अपना वक्त दे सकते हैं- " मैं आपको बता नहीं सकता कि लैसनर के मन में क्या चल रहा है, क्योंकि वो बोल रहे थे कि कुछ महीनों का WWE से ब्रेक लेकर वो Minnesota Twins के लिए खेल सकते हैं जहां वो देखना चाहते है कि वो कितने हॉम रन मार सकते हैं। बाकी आगे WWE और UFC के लिए क्या करने वाले है इसका कुछ पता नहीं है। किसको अंदाजा नहीं है कि ब्रॉक आखिर करना क्या चाहते है। उनके दिमाग में कुछ ना कुछ चल रहा है।" हेमन के मुताबिक ब्रॉक फिर से UFC में जाना चाहते है जैसे ही उनका साल भर का बैन खत्म हो जाएगा तब। फिलहाल, लैसनर अभी WWE के यूनिवर्सल चैंपियन है। हालांकि अभी सैथ, रॉलिंस , फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन ब्रॉक से लड़ने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। उम्मीद है कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक को अच्छा चैलेंजर मिल जाए , ब्रॉक अब एक अच्छे चैलेंजर की तलाश कर रहे है। हालांकि अभी तक उन्हें कोई मिला नहीं लेकिन आने वाले वक्त में हेमन और ब्रॉक क्या करते है ये तो वक्त ही बताएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications