WWE Superstar Roman Reigns को Emmy नॉमिनेशन दिए जाने की उठी मांग, दो दिग्गजों का मिला समर्थन

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE लैजेंड पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) को Emmy नॉमिनेशन देने की मांग की। अब इस चीज़ को लेकर दिग्गज द हरिकेन (The Hurricane) ने प्रतिक्रिया दी है। समरस्लैम (SummerSlam) 2020 में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस बेहतरीन काम कर रहे हैं। पॉल हेमन तभी से ट्राइबल चीफ के साथ हैं और इस दौरान रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बनकर उभरे।

Ad
Ad

पॉल हेमन ने हाल ही में बड़ा दावा करते हुए कहा कि रोमन रेंस WWE टीवी पर ट्राइबल चीफ की भूमिका निभाने के लिए Emmy नॉमिनेशन डिजर्व करते हैं। WWE दिग्गज द हरिकेन ने पॉल हेमन के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-

"बिल्कुल। हॉलीवुड को अब इस इंडस्ट्री को स्वीकार करना शुरू कर देना चाहिए। पॉल हेमन ने बिल्कुल सही कहा है।"

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को Emmy नॉमिनेशन दिए जाने की मांग को लेकर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

WWE फैंस द ब्लडलाइन के स्टोरीलाइन से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं और अधिकतर फैंस ने द हरिकेन के रोमन रेंस को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर अपना सपोर्ट जारी किया है।

Ad

(अगर Emmy ऐसा नहीं करती है तो मुझे लगता है कि Golden Globes को रेसलिंग को टीवी कैटगरी में शामिल करना चाहिए क्योंकि यह ऑडियंस वापस पाने की कोशिश कर रही है।)

Ad

(हां बिल्कुल। हरिकेन रेसलर्स को SAG जॉइन कराने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें Emmys से मान्यता मिल सके।)

Ad

(मैं सहमत हूं और जे उसो की परफॉर्मेंस शानदार रही है। उनका Royal Rumble में रिंग को छोड़ना बेहतरीन पल था। Emmy मिलना चाहिए।)

पॉल हेमन ने हाल ही में रोमन रेंस के कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा-

"रोमन रेंस ने इंडस्ट्री के टॉप स्टार के रूप में जिस तरह रिएलिटी बेस्ड कैरेक्टर को अप्रोच किया है, मैं उन्हें और उनके ट्राइबल चीफ कैरेक्टर को मौजूदा समय में दूसरों से ऊपर रखूंगा। ऐसे परफॉर्मेंस के लिए उन्हें अवार्ड नहीं मिलना दुखद है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications