WWE ने आज से एक साल पहले बहुत जबरदस्त काम किया था। रोमन रेंस (Roman Reigns) और पॉल हेमन (Paul Heyman) की जोड़ी बनी थी। इस जोड़ी ने अभी तक ब्लू ब्रांड में सबसे शानदार काम किया। सबसे बड़ी बात कि रोमन रेंस की बादशाहत अभी तक कायम है। पॉल हेमन का इसमें बहुत बड़ा रोल रहा। अपनी जोड़ी के एक साल पूरे होने पर पॉल हेमन ने ट्वीट किया और रोमन रेंस को स्पेशल संदेश भेजा।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की हुई तारीफ, पॉल हेमन ने किया ट्वीटपॉल हेमन ने ट्वीट कर बहुत लंबी चौड़ी बात इस बार कही। हेमन ने कहा कि रोमन रेंस ने उन्हें बचाया था। रोमन रेंस की पॉल हेमन ने जमकर तारीफ की और अंत में काफी बोल्ड संदेश भी दे दिया। EXACTLY 1 YEAR AGO, I was rescued by @wweromanreigns. In the 52 weeks that have transpired since then, the #TribalChief has redefined the medium, disrupted the status quo and titled the axis of what it means to be THEE top superstar in @WWE ... and we've only just begun! pic.twitter.com/R9gyaTJfZC— Paul Heyman (@HeymanHustle) August 29, 2021कुछ महीनों के ब्रेक के बाद रोमन रेंस ने पिछले साल WWE SummerSlam 2020 में वापसी कर हील टर्न लिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के ऊपर रेंस ने अटैक कर अपने इरादे साफ कर दिए थे। इसके अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में इस बात का ऐलान हो गया था कि पॉल हेमन और रोमन रेंस साथ नजर आएंगे। WWE के इस मूव ने सभी को चौंका दिया था। तब से लेकर अभी तक रोमन रेंस के साथ स्पेशल काउंसल के रूप में पॉल हेमन काम कर रहे हैं।रेंस को पिछले एक साल में बहुत सफलता मिली और इसका क्रेडिट पॉल हेमन को जाता है। अपने कैरेक्टर में रेंस ने पूरा बदलाव कर दिया। ऐसा शायद किसी ने सोचा नहीं था। यहां तक की रेंस के प्रोमो भी अब शानदार होते हैं। ये सब पॉल हेमन की वजह से हुआ। रेंस की स्टोरीलाइन में पॉल हेमन का ही हाथ रहता है और प्रोमो भी वो ही लिखते हैं। फैंस इन दोनों की जोड़ी को बहुत पंसद करते हैं। रेंस इस साल भी शायद यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे। WWE ने बहुत बड़ा प्लान रेंस के लिए तैयार किया है। पॉल हेमन भी इसमें काफी अच्छी भूमिका निभाएंगे। जल्द ही लैसनर के साथ रोमन रेंस की राइवलरी शुरू होगी। इसमें पॉल हेमन का भी बहुत बड़ा रोल नजर आएगा।