WWE में Paul Heyman को क्यों Roman Reigns को धोखा देना चाहिए, जानिए बड़ी वजह

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन

Roman Reigns: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) की उनके ट्राइबल चीफ रन के दौरान काफी मदद की है। पॉल हेमन अभी तक रोमन रेंस के प्रति वफादार बने हुए हैं। हालांकि, अगर किसी दिन क्लॉडियो कास्टगनोली (Claudio Castagnoli) उर्फ सिजेरो (Cesaro) की WWE में वापसी होती है तो हेमन को रोमन रेंस को धोखा देकर सिजेरो के साथ आ जाना चाहिए।

Thoughts on the first Roman Reigns/Paul Heyman promo together? https://t.co/uetbDCeLIT #WWE #Smackdown

बता दें, WWE ने अतीत में पॉल हेमन को सिजेरो के साथ लाकर उन्हें बड़ा पुश देने की कोशिश की थी लेकिन सिजेरो को इसका कुछ खास फायदा नहीं हुआ था। हालांकि, पॉल हेमन ने मैनेजर के रूप में खुद को साबित किया है और अगर सिजेरो उर्फ क्लॉडियो कास्टगनोली AEW छोड़ते हैं तो उन्हें WWE में मेन इवेंटर बनने का एक आखिरी मौका जरूर मिलना चाहिए। वैसे भी, पॉल हेमन काफी समय से रोमन रेंस के साथ टीम का हिस्सा हैं और अब उनके टैलेंट का इस्तेमाल दूसरे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने के लिए करना चाहिए।

हालांकि, सिजेरो के WWE में वापसी करने की संभावना काफी कम है। देखा जाए तो सिजेरो के AEW जॉइन करने के बाद से ही उन्हें इस रेसलिंग कंपनी में WWE के मुकाबले बेहतर बुकिंग दी जा रही है। बता दें, सिजेरो की इस वक्त एक ट्रेडमार्क को लेकर WWE के साथ कानूनी लड़ाई चल रही है और इस वजह से सिजेरो के कंपनी के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं।

WWE दिग्गज डच मैंटेल ने पॉल हेमन और सिजेरो की जोड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

Cesaro “Paul Heyman Guy”: On paper this should have worked but this was a case of wrong place at the wrong time. As Lesnar had just ended Undertaker’s wrestlemania streak but was taking some time off until august, WWE needed to keep Paul on tv so he could remind everyone (1/3) https://t.co/UGFMET2hX8

पॉल हेमन को WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मैनेजर्स में से एक माना जाता है और वो किसी भी रेसलर को बड़ा स्टार बनाने की क्षमता रखते हैं। उनकी सीएम पंक, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के साथ जोड़ी काफी सफल रही थी। हालांकि, पॉल हेमन WWE में सिजेरो को बड़ा स्टार नहीं बना पाए थे।

बता दें, Storytime with Dutch Mantell के एक एपिसोड में जेक हेगर से बात करते हुए डच मैंटेल ने पॉल हेमन और सिजेरो की जोड़ी की आलोचना की और उन्होंने कहा-

"उन्होंने मुझे बताया कि वो उन्हें दर्शकों से नफरत दिलाने के लिए पॉल हेमन के साथ लाना चाहते थे, और चार हफ्ते बाद उन्होंने इसे ड्रॉप कर दिया। मुझे लगता है कि उन्हें पॉल हेमन के साथ लाने से काफी नुकसान हुआ था।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment