Roman Reigns vs Logan Paul: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के दुश्मन लोगन पॉल (Logan Paul) ने हाल ही में WWE चैंपियनशिप की रेप्लिका (नकली टाइटल बेल्ट) के साथ पोज दिया और पॉल हेमन (Paul Heyman) को यह चीज़ पसंद नहीं आई। बता दें, लोगन पॉल को Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postइस बड़े मैच से पहले लोगन पॉल ने हाल ही में अपने भाई जेक पॉल के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की और लोगन इस तस्वीर में WWE चैंपियनशिप की रेप्लिका बेल्ट के साथ नज़र आ रहे हैं। जल्द ही, पॉल हेमन ने यह चीज़ नोटिस की और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में यह तस्वीर शेयर करते हुए लोगन पॉल पर निशाना साधा।पॉल हेमन की स्टोरीपॉल हेमन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लोगन पॉल की तस्वीर शेयर करके उनपर निशाना साधते हुए लिखा-"नकली टाइटल बेल्ट लिए हुए इस छोटे बच्चे (लोगन पॉल) को देखो। वो कुछ ऐसा बनने का दिखावा कर रहे हैं जो कि अपनी जिंदगी में कभी नहीं बन पाएंगे।"पूर्व WWE दिग्गज रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैंRoman Reigns@WWERomanReignsHe’s gonna need all the help he can get. Hopefully he’s training with God next week. #WWECrownJewel twitter.com/wwe/status/158…WWE@WWE.@LoganPaul trains with WWE Hall of Famer @ShawnMichaels heading into his match at #WWECrownJewel against @WWERomanReigns.172302003.@LoganPaul trains with WWE Hall of Famer @ShawnMichaels heading into his match at #WWECrownJewel against @WWERomanReigns. https://t.co/43w4qoz5hcHe’s gonna need all the help he can get. Hopefully he’s training with God next week. #WWECrownJewel twitter.com/wwe/status/158…लोगन पॉल को WWE में काफी नए होने के बावजूद भी उन्हें जल्द ही रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मौका मिलने जा रहा है और यही कारण है कि इस मैच को लेकर रेसलिंग की दुनिया से मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। पूर्व WWE राइटर फ्रेडी प्रिंज जूनियर भी यह मैच बुक किए जाने की वजह से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं।फ्रेडी प्रिंज जूनियर ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच के बारे में बात करते हुए कहा-"मैं यह मैच नहीं देखूंगा। भले ही मुझे लोगन पसंद हैं, उन्होंने अच्छा किया है। लेकिन यह अच्छी बुकिंग नहीं है, यह प्रमोशनल बुकिंग है और इस मैच को इसलिए बुक किया गया है ताकि यूट्यूब फैंस को प्रो रेसलिंग देखने के लिए आकर्षित किया जाए।"भले ही, रोमन रेंस को WWE रिंग में लड़ने का उतना अनुभव नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है कि वो Crown Jewel में होने जा रहे मैच में रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।