ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन के ड्रीम मैच पर बोले पॉल हेमन

Ankit

Newsweek को हाल ही में पॉल हेमन ने इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच रैसलमेनिया में होने वाले मैच के बारे में बात करते हुए कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलवा हेमन ने डेनियल ब्रायन की लंबे वक्त बाद रिंग में वापसी की मंजूरी पर भी खुशी जताई। वहीं हेमन ने बताया कि वो फ्यूचर में ब्रायन और लैसनर का मैच देखना चाहते हैं।इसमें कोई शक नहीं है कि लैसनर WWE को छोड़कर एक बार फिर से UFC का हिस्सा बन सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि लैसनर UFC को साल के अंत तक ज्वाइन कर लेंगे। लैसनर UFC के पूर्व हैवीवेट चैंपियन रहे चुके हैं। उन्होंने साल 2016 में ऑक्टागोन में अपनी लास्ट फाइट लड़ी थी। उस वक्त द बीस्ट ने मार्क हंट को हराया था। रैसलमेनिया 34 को प्रोमोट करते पॉल हेमन ने बताया कि लैसनर कभी भी UFC की तरह अपना रुख कर सकते हैं। हेमन के मुताबिक लैसनर UFC में एक ओर फाइट करना चाहते हैं। "इसमें कोई राज़ नहीं है, उन्होंने डैना व्हाइट के साथ फोटो खींचवाई थी जब उन्होंने UFC की शर्ट पहनी थी। ये कोई मोल भाव की रणनीति नहीं है। लैसनर का ऑक्टोगन में लड़ने का मन है। " दूसरी ओर हेमन ने डेनियल ब्रायन की वापसी पर खुशी जताई साथ ही कहा कि वो लैसनर और ब्रायन का मैच फ्यूचर में देखना चाहते हैं। लैसनर ने WWE की रिंग में जब डेब्यू किया था उससे पहले ब्रायन को रिंग ऑफ ऑनर में द अमेरिकन ड्रैगन के नाम से जाना जाता था। हेमन ने बताया कि वो डेनियल ब्रायन को काफी समय से प्रो रैसलिंग में देख रहे हैं। "मैं तब ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन का मैच देखना चाहता था जब ब्रॉक लैसनर ने मेन रोस्टर में डेब्यू नहीं किया था और ब्रायन अमेरिकन ड्रैगन के नाम से जाने जाते थे। मैंने उनके शुरुआती मैच देखे हैं, उनका काम बेहद शानदार था। वो रैसलिंग इतिहास के महान रैसलर में से एक है। " खैर, लैसनर और रोमन रेंस का मैच रैसलमेनिया 34 पर कुछ दिनों बाद यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाला है। पिछले दो हफ्तों से लैसनर खतरनाक अंदाज में रेंस पर अटैक कर रहे हैं। जबकि रैसलमेमिया के लिए पहले ही बता दिया गया है कि रोमन रेंस जीतने वाले है। देखना होगा कि ये बात सही साबित होती है या फिर कुछ उलटफेर देखने को मिलता है।