WWE दिग्गज ने फेमस Superstar को लेकर दिया बड़ा बयान, दोस्त को धोखा देकर Roman Reigns का साथ देने के कारण का किया खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज ने सैमी ज़ेन की तारीफ की
WWE दिग्गज ने सैमी ज़ेन की तारीफ की

Sami Zayn: WWE दिग्गज और द ब्लडलाइन (The Bloodline) के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को लेकर बात की। उन्होंने सैमी के कारण ब्लडलाइन को मिली जीत पर अपना बयान दिया। आपको बता दें कि द ब्लडलाइन ने ब्रॉलिंग ब्रूट्स (Brawling Brutes), केविन ओवेंस (Kevin Owens) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को WarGames मैच में हराया। सैमी ने यहां ओवेंस को धोखा देकर सभी को चौंकाया।

Ad

WWE Survivor Series WarGames के बाद पॉल हेमन ने सैमी ज़ेन को लेकर दिया बड़ा बयान

Survivor Series WarGames के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पॉल हेमन, सैमी ज़ेन के साथ नज़र आए। उन्होंने बताया कि सैमी ने केविन से अपनी दोस्त नहीं तोड़ी है, बल्कि उन्होंने ब्लडलाइन के लिए वफादारी दिखाई है। उनके अनुसार केविन विरोधी टीम में थे और सैमी ने जो किया, वो सही था। पॉल हेमन ने कहा,

"सैमी ज़ेन आज केविन ओवेंस के खिलाफ थे। केविन ओवेंस दूसरी टीम में थे, उन्होंने उस टीम में रहने का फैसला किया। अगर कोई किसी से वफादार नहीं था, तो वो केविन ओवेंस थे, जो सैमी जेन से वफादार नहीं थे। उन्होंने सैमी ज़ेन को एक ऐसी पोजीशन में डाला जहां उन्हें अपने सबसे अच्छे दोस्त और ब्लडलाइन, जो इस इंडस्ट्री का सबसे महान फैक्शन है और रोमन रेंस, इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, उनमें से किसी एक को चुनना था। सैमी ज़ेन ने अपने एक विरोधी को धराशाई किया, वो केविन ओवेंस के खिलाफ नहीं गए। उन्होंने द ब्लडलाइन के लिए अपनी वफादारी दिखाई।

आप नीचे वीडियो में पूरा इंटरव्यू आसानी से देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

अगर पॉल हेमन की बात पर गौर किया जाए तो समझ में आता है कि यह केविन ओवेंस का एक तरह से प्लान था। वो जानबूझकर अपने दोस्त सैमी ज़ेन को ब्लडलाइन से अलग करना चाहते थे। उन्हें लग रहा था कि शायद सैमी उनपर हमला नहीं करेंगे। हालांकि, सैमी ने वही किया, जो एक सुपरस्टार को अपनी विरोधी टीम के सदस्य के साथ करना चाहिए। उन्होंने अपने फैक्शन को जीत दिलाकर वफादारी साबित की और रोमन रेंस का साथ दिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications