Paul Heyman ने Roman Reigns के WWE में सबसे बड़े दुश्मन और उनके भाई का मज़ाक बनाया

roman reigns paul heyman
पॉल हेयमान ने रोमन रेंस के दुश्मन का मज़ाक बनाया

Paul Heyman: WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) और लोगन पॉल (Logan Paul) की दुश्मनी बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जो क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आने वाले हैं।

दूसरी ओर लोगन के भाई जेक पॉल भी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं, जो कुछ ही देर में एंडरसन सिल्वा के साथ प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट करते हुए नजर आएंगे। अब ट्राइबल चीफ के स्पेशल काउंसिल, पॉल हेमन ने लोगन और जेक पॉल पर ट्वीट करते हुए तंज़ कसा है।

हेमन ने अपने ट्वीट में लिखा:

"लोगन पॉल नाम का एक बच्चा एक नकली टाइटल लेकर ट्राइबल चीफ की नकल उतारने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरा बच्चा, जेक पॉल सोचता है जैसे वो ट्रिपल एच हो। इस दुनिया में केवल हम असली हैं।"

WWE Crown Jewel के मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लोगन पॉल

लोगन पॉल को चाहे WWE में अभी केवल 2 मैचों का अनुभव प्राप्त है, लेकिन वो पेशे से एक बॉक्सर रहे हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वो रिंग में अन्य सेलिब्रिटीज़ से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

कुछ हफ्तों पहले खबर आई थी कि ड्रू गुलक और दिग्गज रेसलर शेन "हरिकेन" हेल्म्स, लोगन को अगले मैच के लिए अभ्यास करवा रहे हैं। उसके बाद उन्होंने WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स के साथ ट्रेनिंग करते हुए तस्वीर शेयर की थी।

वहीं SmackDown के हालिया एपिसोड में हेमन ने रेंस को एक फुटेज दिखाया जिसमें यूट्यूब स्टार बॉक्सिंग की ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे थे। ट्राइबल चीफ और उनके स्पेशल काउंसिल ने इस बीच लोगन पॉल के नॉकआउट पंच पर भी चर्चा की।

ये वही नॉकआउट पंच है, जिससे उन्होंने कुछ दिनों पहले द ब्लडलाइन मेंबर जे उसो को धरशाई कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लोगन पॉल Crown Jewel में इस पंच के जरिए रेंस के सामने मुश्किल खड़ी कर पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications