रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर Vs रॉक के मुकाबले की तैयारी ?

समरस्लैम 2002 में अनडिस्टपियू़टि़ड WWE चैंपियनशिप के लिए द रॉक और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ। ये ब्रॉक लैसनर का WWE में सिर्फ चौथा ही महीना था। फिर मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में रॉक को हराकर WWE के सबसे युवा चैंपियन बने। उसके बाद से ये रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है। एकाध साल पहले द रॉक ने बताया था कि रैसलमेनिया 30 के लिए उनके और ब्रॉक की मैच के बारे में बात चल रही थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। फिर रैसलमेनिया ब्रॉक लैसनर का सामना अंडरटेकर के साथ हुआ और उन्होंने अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ी। करीब 1 महीने पहले द रॉक अफवाहें सामने आई थी कि WWE अगले साल के रैसलमेनिया के लिए रॉक और ब्रॉक के बीच मैच के बारे में सोच रही है औऱ ये मैच रॉक के गृहनगर फ्लोरिडा में हो सकता है। ऐसा सुनने में आता है कि रैसलमेनिया 32 के लिए मेन इवेंट मैच द रॉक और ट्रिपल एच के बीच होने की बात सामने आई थी। काफी सारे फैंस को ये बात हजम नहीं हुई, क्योंकि दो पार्ट टाइमर जो 40 साल की उम्र पार कर चुके हैं। द सन अखबार ने पॉल हेमन के हवाले से लिखा, "आप लोगों ने देखा कि रॉक कैसे ब्रे वायट, रूसेव, जॉन सीना के खिलाफ फाइट चुनते हैं ? रॉक ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फाइट नहीं चुनते ? क्या ब्रॉक लैसनर रॉक से लड़ने के लिए तैयार हैं। क्या रॉक ब्रॉक के लिए तैयार हैं ?" अगर ये मैच होता भी है तो देखना मजेदार होगा कि ये मेन इवेंट मैच होगा या नहीं। काफी लोगों को लगता है कि रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में जॉन सीना और अंडरटेकर का ही मैच होना चाहिए। रॉक और ब्रॉक लैसनर के बीच बिना किसी शक के जबरदस्त होगा। लेकिन ये सोचने वाली बात है कि क्या ये मैच रैसलमेनिया 28 में जॉन सीना औऱ द रॉक के बीच हुए मैच से ज्यादा बड़ा होगा। क्या आप रैसलमेनिया 33 में द रॉक और ब्रॉक लैसनर का मैच देखना चाहते हैं ?