Vince McMahon: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में दावा किया कि विंस मैकमैहन (Vince McMahon) को उतना क्रेडिट नहीं मिला जितना वो डिजर्व करते थे। बता दें, पॉल हेमन रेसलिंग इंडस्ट्री में कई दशकों से हैं और इस दौरान वो कई अलग-अलग रोल में नजर आ चुके हैं। वहीं, मौजूदा समय में पॉल हेमन WWE SmackDown में रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल की भूमिका में हैं।
विंस मैकमैहन ने कई दशकों तक चेयरमैन के रूप में काम करके WWE को रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंचाने में मदद की थी और उन्होंने हाल ही में रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था। बता दें, पॉल हेमन ने MackMania पोडकास्ट पर विंस मैकमैहन की तारीफ करते हुए कहा-
"मेरा मानना है कि लॉकर रूम और ऑफिस शानदार लोगों से भरा पड़ा है और इसका श्रेय विंस मैकमैहन को जाता है जिन्होंने पिछले 40 सालों से हर दिन 22 घंटे काम किया था। मेरे पास विंस मैकमैहन के प्रति कुछ बुरा बोलने के लिए नहीं है। अगर मैं उनकी तारीफ नहीं करता हूं तो लोग मुझे ढोंगी कहेंगे। उनकी कार्य नीति, उनका पिछले 40 सालों से साल में 365 दिन, हफ्ते में 7 दिन और दिन में 20-22 घंटे काम करने की इच्छा ही कारण है कि क्यों हमलोग धनवान हैं। उन्हें कभी भी क्रेडिट नहीं मिला जो कि वो डिजर्व करते हैं।"
विंस मैकमैहन ने WWE में पॉल हेमन द्वारा दिए सलाह का किया खुलासा
इसी पोडकास्ट पर पॉल हेमन ने विंस मैकमैहन के क्रिएटिव हेड पद से हटने के बाद उनके द्वारा दी गई सलाह के बारे में खुलासा करते हुए कहा-
"उन्होंने मेरी आंखों में देखा और कहा कि उनके साथ या उनके बिना भी शो जारी रहना चाहिए। उन्होंने दिल से यह कहा था। मैं आपको कई कहानियां बता सकता हूं जहां मैंने उन्हें (विंस मैकमैहन) दूसरे लोगों को कहते हुए सुना था कि शो हमेशा जारी रहना चाहिए।"
बता दें, द ब्लडलाइन का हिस्सा बनने से पहले पॉल हेमन साल 2019 में WWE Raw के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम करते हुए दिखाई दे चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने की वजह से उन्हें बैकस्टेज एक्सट्रा ड्यूटी दी जाती है या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।