WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो ऑफ एयर होने के बाद भी फैंस को काफी मजा आया। पॉल हेमन (Paul Heyman) ने डार्क मैच के दौरान 11 बार के पूर्व चैंपियन जेवियर वुड्स (Xavier Woods) को हराने की धमकी दी। फैंस इस दौरान काफी खुश नजर आए। पॉल हेमन का शानदार रूप डार्क मैचों में अब लगातार नजर आ रहा हैं। WWE दिग्गज पॉल हेमन ने जेवियर वुड्स को दी खतरनाक धमकी, फैंस को आया मजाSmackDown ऑफ एयर होने के बाद रोमन रेंस और द उसोज का मुकाबला न्यू डे और ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ। पॉल हेमन भी इस मैच के बीच में शामिल हो गए थे। पॉल हेमन को पता है कि फैंस को कैसे एंटरटेन करना है। कुछ ऐसा ही पॉल हेमन ने यहां पर किया।मैच के दौरान एक समय वुड्स रिंग में गिरे हुए थे। फैंस ने इसके बाद ECW के चैंट्स लगा दिए। ये देखकर पॉल हेमन ने अपना आपा खो दिया। पॉल हेमन ने अपना कोट उतारा और वुड्स के ऊपर अटैक करने चले गए। हेमन ने रिंग में एंट्री नहीं की और माइक लेकर वुड्स को हराने की धमकी दे दी। इसके बाद पॉल हेमन ने अपना कोट पहन लिया। पॉल हेमन का ये अंदाज देखकर सभी फैंस खुश हो गए थे। Vin R@VINR10@HeymanHustle at it again! #SmackDown8:40 AM · Nov 20, 2021191@HeymanHustle at it again! #SmackDown https://t.co/X3mWh4T9bBपॉल हेमन ने इस बार रिंग में एंट्री नहीं की। एक बार ऐसा लगा कि वो वुड्स के ऊपर अटैक करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पॉल हेमन को पता था कि अगर वो रिंग में जाएंगे तो उनके ऊपर अटैक होगा। पिछले महीने अक्टूबर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। रोमन रेंस और द उसोज का मुकाबला मैकइंटायर और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ हुआ था। इस डार्क मैच के दौरान पॉल हेमन ने रिंग में एंट्री की लेकिन उनके ऊपर अटैक हो गया था। द उसोज ने इसके बाद उन्हें बचाया था। खैर पॉल हेमन इस समय डार्क मैचों में जिस तरह का काम कर रहे हैं वो काफी शानदार है। फैंस भी इस चीज़ का पूरा मजा ले रहे हैं।